ऋषिकेश: मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों को बढ़ावा देते हुए एम्स ऋषिकेश में विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के पहले दिन सजीव लघु नाटक की प्रस्तुति द्वारा रोगियों और उनके तीमारदारों को इस संबन्ध में लाभकारी जानकारी देकर जागरूक किया गया।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (10 अक्टूबर 2025) के उपलक्ष्य में एम्स ऋषिकेश के मनोचिकित्सा विभाग द्वारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं आयुष विभाग के सहयोग से 11 अक्टूबर तक विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम के पहले दिन संस्थान के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम पर आधारित एक लघु नाट्य प्रस्तुत किया गया।
“आपदा ग्रस्त मरीजों एवं उनके परिजनों का मानसिक स्वास्थ्य” विषय पर आधारित इस नाटक द्वारा विद्यार्थियों ने अत्यंत प्रभावशाली एवं संवेदनशील प्रस्तुति के माध्यम से दर्शाया कि बाढ़ या दुर्घटना जैसी आपदाओं के पश्चात प्रभावितोें और उनके परिजनों की मानसिक अवस्था किस प्रकार प्रभावित होती है और ऐसे समय में मनोचिकित्सा एवं पुनर्वास सेवाएँ किस प्रकार सहायक सिद्ध होती हैं।
आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए मनोचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिंद्य दास ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य का महत्व व्यक्ति के समग्र शारीरिक कल्याण से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज की रचना के लिए जरूरी है कि समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति मानसिक रूप से भी स्वस्थ हो।
उन्होंने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का समग्र उद्देश्य दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, प्रभारी प्रधानाचार्य काॅलेज ऑफ नर्सिंग डॉ. जेवियर बेल्सी, मनोचिकित्सा विभाग के एसोशिएट प्रो. डाॅ. जितेन्द्र रोहिला, विभाग के एसआर, जेआर सहित कई अन्य मौजूद रहे।

iwin – nền tảng game bài đổi thưởng uy tín, nơi bạn có thể thử vận may và tận hưởng nhiều tựa game hấp
Đến với J88, bạn sẽ được trải nghiệm dịch vụ cá cược chuyên nghiệp cùng hàng ngàn sự kiện khuyến mãi độc quyền.
专业构建与管理谷歌站群网络,助力品牌实现全域流量的强势增长。谷歌站群
采用高效谷歌站群策略,快速提升网站在搜索引擎中的可见性与权重。谷歌站群
Đến với J88, bạn sẽ được trải nghiệm dịch vụ cá cược chuyên nghiệp cùng hàng ngàn sự kiện khuyến mãi độc quyền.
iwin – nền tảng game bài đổi thưởng uy tín, nơi bạn có thể thử vận may và tận hưởng nhiều tựa game hấp