बलोद में तीन दिवसीय भैरवनाथ पूजा उत्सव संपन्न

पौड़ी गढ़वाल के पट्टी असवालस्यू के ग्राम बलोद में तीन दिवसीय इष्ट देव भैरवनाथ की पूजा उत्सव का विधि विधान एवं दिव्य – भव्य प्रकार से समापन हुआ।

प्रति 2 वर्ष के अंतराल के पश्चात ग्राम वासियों एवं आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों द्वारा यह उत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाता है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार मीडिया प्रभारी संजय बलोदी प्रखर ने बताया कि इस प्रकार का यह उत्सव ग्राम बलोद में गत लगभग 200 वर्षों से मनाया जाता रहा है !

हालांकि प्रारंभिक काल में यह भैरवनाथ पूजा सूक्ष्म रूप में मनायी जाती थी किंतु अब भव्य तरीके से की जाती है !

इस वर्ष की पूजा की विशेष उपलब्धि यह रही कि इस वर्ष उत्तराखंड प्रदेश में रहने वाले बलोदी परिवार के अधिकतर लोग इस पूजा में शामिल हुए।

इस आयोजन में भैरवनाथ कुल देव की विधि- विधान से पूजा-अर्चना कर प्रतिदिन रात भर मंडाण एवं कीर्तन -भजन किया जाता है। पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहता है और इन तीन दिवसों में संपूर्ण ग्रामवासियों के लिए भंडारे की व्यवस्था की जाती है! इस अवसर पर देश-विदेश एवं प्रदेश से सैकड़ों बलोदी परिवार के लोग सम्मिलित होते हैं! यही नहीं यहां की बहू- विवाहित बेटियों(दिशा ध्याणि) को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाता है।इस आयोजन के प्रमुख व्यक्तियों में से पारेश्वर प्रसाद बलोदी एवं जनार्दन बलोदी के मार्गदर्शन में संपूर्ण ग्राम वासियों द्वारा यह आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है!

पारेश्वर प्रसाद बलोदी ने बताया कि ग्राम बलोद, समस्त बलोदी जाति के लोगों का मूल स्थान है!इसके अतिरिक्त उत्तराखंड में टिहरी, अल्मोड़ा सहित अन्य जिलों में रह रहे बलोदी परिवार के लोगों को भी समिति द्वारा बुलाया जाता है! इस तीन दिवसीय आयोजन में प्रति दिवस भंडारा की व्यवस्था की जाती है जिसमें सैकड़ो लोग भंडारा प्रसाद ग्रहण करते हैं एवं साथ ही समर्पित भक्ति भाव से देवता भैरव की पूजा की जाती है!इस मंदिर प्रांगण में भैरव बटुकनाथ के अतिरिक्त मां दुर्गा, गणेश, श्री कृष्ण , नागराज ,भगवान शिव की मूर्तियां भी स्थापित की गई है।गांव के लोगों ने बताया कि लगातार यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के बावजूद यह क्षेत्र अभी भी कच्ची सड़क मार्ग से जुड़ा है! जिससे यात्री एवं स्थानीय निवासियों को प्रवास करने में परेशानी होती है। यही नहीं यह क्षेत्र अभी भी पीने के पानी की समस्या से जूझ रहा है ! इस संबंध में स्थानीय विधायक को भी अवगत कराया गया किंतु यह अभी तक अछूता रहा है !स्थानीय जन- प्रतिनिधियों का कहना है कि इस क्षेत्र में सड़क डामरीकरण एवं पेयजल सुविधा का शासन -प्रशासन शीघ्र निस्तारण करें ! जिस कारण यात्रियों की संख्या और भी बढ़ सकती है जहां प्रधानमंत्री टूरिज्म एवं वेडिंग डेस्टिनेशन को बढ़ावा दे रहे हैं..जिनमें से इस प्रकार के स्थल व आयोजन प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं!

4 thoughts on “बलोद में तीन दिवसीय भैरवनाथ पूजा उत्सव संपन्न

  1. I precisely had to say thanks once more. I’m not certain what I would have handled in the absence of these methods shown by you on that subject. It had been an absolute troublesome issue in my circumstances, nevertheless viewing a professional fashion you dealt with it made me to cry with fulfillment. I am thankful for this work as well as expect you recognize what a powerful job you are always accomplishing instructing some other people with the aid of your website. I know that you’ve never got to know any of us.

  2. Эта публикация завернет вас в вихрь увлекательного контента, сбрасывая стереотипы и открывая двери к новым идеям. Каждый абзац станет для вас открытием, полным ярких примеров и впечатляющих достижений. Подготовьтесь быть вовлеченными и удивленными каждый раз, когда продолжите читать.
    Углубиться в тему – https://vyvod-iz-zapoya-1.ru/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->