देहरादून: मसूरी में ग्रीष्मकालीन पर्यटन व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक करते हुए मौजूदा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित की जाए।
‘मसूरी’ ग्रीष्मकालीन पर्यटन में शीतकालीन भांति फिर शटल सेवा ऑपरेशनल होगी इसके निर्देश डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं, वहीं गजी बैंड व किंग क्रैग पर पर्यटकों की सुविधा के लिए सुविधा काउंटर्स लगेंगे।
जिला प्रशासन की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि दशकों में प्रथम बार यह संभव हो पाया है, जिससे मसूरी पर्यटन में व्यवस्थित सटल सेवा गोल्फ कार्ट देखने को मिल रही है। डीएम ने इसका श्रेय अपनी टीम एसडीम, आरटीओ, एसपी ट्रैफिक को दिया, शीतकालीन में व्यवस्थित पर्यटन का परिचय दे चुकी है जिला प्रशासन की टीम। पर्यटकों को हाईटेक सवारी पार्किंग और सुरक्षा; जाम से छूटकारा देने लिए जिला प्रशासन की टीम में अपनी कमर कस ली है। माल रोड पर डिजिटल रिसिप्ट्स माह दिसंबर में ही जिला प्रशासन ने प्रशासक कल में ही शुरू करवा दी थी।
डीएम ने सड़क से अतिक्रमण हटाने तथा गजी बैंड व किंग क्रैग सेटेलाइट पार्किंग पर साइनबोर्ड, मार्किंग और संकेतक लगाने के निर्देश दिए हैं।
पर्यटकों की सुविधा के लिए इंक्वायरी काउंटर्स वेटिंग रूम रेस्ट रूम फूड आउटलेट्स, सब होंगे निर्धारित पड़ाव पर स्थापित किए जाएंगे। डीएम अथक प्रयासों से 14 नई गोल्फ कार्ट पालिका को दिला चुके हैं, जिससे माल रोड पर जाम से काफी हद तक निजात मिल रहा है तथा स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिला है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मसूरी में ग्रीष्मकालीन पर्यटन शुरू होने से पूर्व शटल सेवा को ऑपरेशनल किया जाए। लाईब्रेरी चौक एवं पिक्चर पैलेस पर शटल संचालन हेतु वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था एवं शटल हेल्पडेस्क स्थापित किया जाए। मसूरी नगर पालिका परिषद, पुलिस और परिवहन विभाग से समन्वय करते हुए अधिकृत पार्किंग संचालक एवं विस्तारित वाहन पार्किंग क्षेत्र हेतु उचित स्थान का निर्धारण करें।
पुलिस विभाग मसूरी के होटलों में उपलब्ध पार्किंग क्षमता के अनुसार वाहनों को मुक्त एवं अधिकृत टैक्सी संचालकों को निर्देशित करें। हाथी पांव बैंड पर पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा चिन्हित पार्किंग स्थलों पर मार्किंग की जाए। मसूरी डायवर्जन, देहरादून से किंक्रेग पार्किंग तक पूरे मार्ग पर शटल पार्किंग के साइन बोर्ड एवं उचित संक्रेत लगाए जाए। अधिकृत शटल सेवा संचालक द्वारा कॉन्ट्रेक्ट एग्रीमेंट और यात्रियों की सुविधा के अनुसार टोक्ने सिस्टम का संचालन कराया जाए। माल रोड पर गाडियों का समय निर्धारण करें। लिए
जिलाधिकारी ने जल निगम को कैमल बैंक रोड़ पर पूर्ण किए गए कार्यों को तत्काल हैंडओवर करने और एसडीएम लय एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को सड़क का संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कहा कि कार्य की गुणवत्ता सही नहीं पाए जाने पर आरसी काट कर चालान किया जाए। लोनिवि को मोतीलाल नेहरू रोड़ पर 800 मीटर पैच में अवशेष कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।
गज्जी बैंड पर फिर से मार्किंग करवाई जाए। जिलाधिकारी कहा कि नगर पालिका के पास पर्याप्त फंड हैं, फिर भी यदि आवश्यकता होगी तो जिला योजना से धनराशि दी जाएगी। जिलाधिकारी ने सड़कों से अतिक्रमण को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए। जिला पूर्ति अधिकारी को किंक्रेग वाहन पार्किंग के आसपास सिलेंडर गाड़ियों को अन्य जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रीष्मकालीन पर्यटन सुविधाओं और आवश्यक सेवाओं को तत्काल बहाल करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए।
बैठक में एसडीएम मसूरी अनामिका, आरटीओ सुनील शर्मा, ईई लोनिवि बी.दिवेद्वी, डीटीडीओ सीमा नौटियाल, डीएसओ केके अग्रवाल सहित व्यवस्थाओं से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

kuwin sở hữu kho game đa dạng từ slot đến trò chơi bài đổi thưởng, mang đến cho bạn những giây phút giải trí tuyệt vời.
Khám phá thế giới giải trí trực tuyến đỉnh cao tại MM88, nơi mang đến những trải nghiệm cá cược thể thao và casino sống động.
专业构建与管理谷歌站群网络,助力品牌实现全域流量的强势增长。谷歌站群
kuwin sở hữu kho game đa dạng từ slot đến trò chơi bài đổi thưởng, mang đến cho bạn những giây phút giải trí tuyệt vời.
采用高效谷歌外推策略,快速提升网站在搜索引擎中的可见性与权重。谷歌外推