मुख्य विकास अधिकारी ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने आज विकास खण्ड जखोली का दौरा कर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

इस अवसर पर उन्होंने विकास खण्ड कार्यालय जखोली एवं मशाला ग्रोथ सेंटर का स्थलीय निरीक्षण भी किया।निरीक्षण के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें खण्ड विकास अधिकारी सहित समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति, बजट उपयोग, और जनहित से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने तथा समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और जनसहभागिता को बढ़ावा दिया जाना चाहिए ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीणों से संवाद बढ़ाने तथा क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार प्राथमिकताएं तय कर कार्य करने को कहा।

8 thoughts on “मुख्य विकास अधिकारी ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

  1. Solid analysis! Building a strong foundation is key in any competitive space, especially online. Understanding account security & fund management (like at jljl7 login) really separates beginners from pros. Great post!

  2. Roulette strategies often fail due to randomness, but platforms like Super PH offer structured, immersive gaming that blends luck with skill-based choices-worth exploring for serious players.

  3. I used to be recommended this website by means of my cousin. I’m not certain whether or not this post is written through him as no one else recognize such unique approximately my problem. You are amazing! Thank you!

  4. यह जानकर खुशी हुई कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। ऐसे ही सकारात्मक कदमों से क्षेत्र की प्रगति सुनिश्चित होती है। इसी तरह, यदि आप डिजिटल अनुभव में कुछ बेहतरीन तलाश रहे हैं, तो Laser Book 247 एक बेहतरीन मंच है जो रोमांचक गतिविधियों और सुविधाजनक इंटरफेस के साथ उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करता है। यह प्लेटफ़ॉर्म अपने उपयोगकर्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाली सेवा प्रदान करता है, जो इसे अन्य से अलग बनाता है। विकास की तरह ही डिजिटल दुनिया में भी नया अनुभव लेना ज़रूरी है – और यही अनुभव Laser Book 247 पर मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->