केदारनाथ विधायक ने जागतोली में मिनी स्टेडियम का किया शिलान्यास…

केदारनाथ विधायक ने जागतोली में मिनी स्टेडियम का किया शिलान्यास…

केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल ने दशज्यूला क्षेत्र के जागतोली में 98.72 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस स्टेडियम में 200 मीटर दौड़ के लिए छह लेन का ट्रैक, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और फुटबॉल कोर्ट के साथ-साथ शौचालय, स्टोर और दर्शकों के लिए बेंच बनाए जाएंगे।

इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज काण्डई दशज्यूला में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। विधायक आशा नौटियाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जागतोली में मिनी स्टेडियम का निर्माण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा का परिणाम है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। दशज्यूला क्षेत्र मेरी प्राथमिकताओं में है, और यहां सड़क निर्माण, अनुसूचित जाति बस्तियों का विकास और अन्य वादों को पूरा किया जा रहा है।

“विधायक आशा नौटियाल ने विश्वास जताया कि यह मिनी स्टेडियम क्षेत्र के युवाओं और खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा को निखारने और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का महत्वपूर्ण साधन बनेगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस स्टेडियम का उपयोग खेल प्रतिभाओं को निखारने में करें और क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन करें।

जागतोली दशज्यूला महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष जयवर्धन काण्डपाल और महासचिव कालिका काण्डपाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधायक आशा नौटियाल का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि जागतोली का यह मैदान दशज्यूला क्षेत्र की सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का केंद्र रहा है। यहां से कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है। अब इसे मिनी स्टेडियम में बदलने से क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी।

इस कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सुमन जमलोकी, मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन भट्ट, पीटीए अध्यक्ष बलदेव बर्त्वाल, ग्राम प्रशासक हेमा देवी काण्डपाल, मिशन शक्ति कार्डिनेटर दीपिका काण्डपाल और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन आशुतोष पुरोहित और पुष्कर सिंह राणा ने किया।

इस अवसर पर विधायक ने दशज्यूला क्षेत्र के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया।यह मिनी स्टेडियम न केवल दशज्यूला क्षेत्र के युवाओं और खिलाड़ियों के लिए लाभदायक साबित होगा, बल्कि यह क्षेत्र के सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के लिए एक नया केंद्र बनेगा।

5 thoughts on “केदारनाथ विधायक ने जागतोली में मिनी स्टेडियम का किया शिलान्यास…

  1. 有道词典是由网易有道出品的全球首款基于搜索引擎技术的全能免费语言翻译软件。简介. 支持中文、英语、日语、韩语、法语、德语、俄语、西班牙语、葡萄牙语、藏语、西语等109种语言翻译。拍照翻译、语音翻译、对话翻译、在线翻译、离线翻译更顺畅。更多的翻译 https://www.fanyim.com

  2. Whoa! Thiis blig lopks juet lie myy olld one! It’s on a entiurely different tkpic but it has pretty muc the
    same layou and design. Superb choicxe of colors!

  3. Thznk you ffor every otther wonderful post. Thee placee elsxe may jst anybody geet thqt kind of infro in suc an ideal approach
    off writing? I ave a presentation next week,
    andd I aam att thee search for sujch info.

  4. Admiring the dedication you put into your website and in depth information you provide. It’s awesome to come across a blog every once in a while that isn’t the same unwanted rehashed material. Wonderful read! I’ve saved your site and I’m including your RSS feeds to my Google account.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->