भारतीय किसान कल्याण समिति के बैनर तले देश व प्रदेश की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान।

किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटेलिया की पहल पर भव्य स्वागत समारोह; Doon Defence Dreamers के संस्थापक व प्रमुख शिक्षाविद हरिओम चौधरी ने अपने बचपन के स्कूल बाजना इंटर कॉलेज, बाजना को ₹2,51,000 की सहायता राशि भेंट किया। Dreamers ने हाल में NDA I 2025 Final Merit में 24 चयन (AIR 8, 24, 51 सहित) और NDA Written में 710 चयन दर्ज किए। संस्थान शहीद परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा भी प्रदान करता है।

दून डिफेंस ड्रीमर्स के संस्थापक श्री हरिओम चौधरी जी ने एक ऐतिहासिक घोषणा की । उन्होंने कहा कि “बजाना इंटर कॉलेज, बजाना” के किसी भी विद्यार्थी को अगर NDA की तैयारी करनी है, तो उसके लिए किसी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी।

यह निर्णय स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों को अवसर देने और राष्ट्रसेवा के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम

भारतीय किसान कल्याण समिति के बैनर तले आयोजित सम्मान समारोह में देश और प्रदेश की तमाम विभूतियों तथा क्षेत्र के 20 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता चौ. योगेन्द्र सिंह ने की जबकि संचालन बदन सिंह ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सेना से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. आशीष रंजन प्रसाद, अति विशिष्ट अतिथि भारतीय नौसेना से रिटायर्ड रियर एडमिरल डॉ. राजवीर सिंह, रेलवे के रिटायर्ड डीआरएम ईश्वरचंद शर्मा, पूर्व पुलिस उपाधीक्षक व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जगदीश सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिंह लौर, पूर्व अंतरराष्ट्रीय कोच प्रताप पहलवान, सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट रविन्द्र सिंह निरवाल, प्रमुख समाजसेवी एच.पी. सिंह परिहार और देहरादून के प्रमुख शिक्षाविद व Doon Defence Dreamers के हरिओम चौधरी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

समारोह की प्रमुख झलकियाँ

Doon Defence Dreamers के संचालक हरिओम चौधरी ने अपने बाजना इंटर कॉलेज, बाजना को ₹2,51,000 का चेक भेंट कर शिक्षा उन्नयन में सहयोग दिया।

Dreamers ने हाल में NDA I 2025 Final Merit में 24 विद्यार्थियों को स्थान दिलाया—जिनमें Top 3 रैंक इस प्रकार हैं:

AIR 8: रणविजय सिंह राठौर

AIR 24: लवित शर्मा

AIR 51: आयुष कुमार

साथ ही NDA Written में 710 Dreamers का चयन संस्थान की चयन उन्मुख तैयारी का प्रमाण है।

संस्थान ने घोषणा दोहराई कि शहीद परिवारों के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा/कोचिंग की सुविधा उपलब्ध है।

क्षेत्र के 20 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को भी मंच पर सम्मानित किया गया।

हरिओम चौधरी का भावुक संबोधन

समारोह में सम्मान ग्रहण करते हुए हरिओम चौधरी ने कहा“मेरे स्कूल ने मुझे जो सम्मान दिया, वह मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है। मुझे आज तक रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) सहित अनेक मंचों पर सम्मान मिले हैं; कई अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड भी मिले। लेकिन जब अपना स्कूल और अपना गाँव परिवार सम्मानित करे, तो जो भावनात्मक अनुभूति होती है, उसका अलग ही एहसास है। मैं चौ. रामबाबू सिंह कटेलिया जी का विशेष आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने मुझे इस मंच पर बुलाया और बचपन की यादें ताज़ा करने का अवसर दिया।”

विशिष्ट वक्तव्य निम्नवत रहे।

1) ले. जनरल (से.नि.) डॉ. आशीष रंजन प्रसाद:

“ग्रामीण भारत की प्रतिभाएँ जब शिक्षा और अनुशासन से जुड़ती हैं तो वे किसी भी राष्ट्रीय सेवा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करती हैं। आज सम्मानित हुए छात्र छात्राएँ इसी शक्ति का प्रतीक हैं।”

2) रियर एडमिरल (से.नि.) डॉ. राजवीर सिंह:

“युवा पीढ़ी को दिशा देने में स्कूल, समाज और प्रशिक्षण संस्थानों की त्रयी सबसे अहम है। Doon Defence Dreamers जैसे संस्थान नई ऊँचाइयाँ स्थापित कर रहे हैं।”

3) आयोजक व किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटेलिया:

“हमने तय किया है कि आंदोलन की ऊर्जा को अब प्रतिभाओं के सम्मान और शिक्षा समर्थन में भी लगाएंगे। हरिओम चौधरी जी का स्कूल हेतु ₹2.51 लाख का सहयोग प्रेरणादायक है।

इस अवसर पर चौ. रामवीर सिंह, जयवीर सिंह, हरवीर ठेकेदार, सुधीर प्रधान, राकेश चौधरी (पारसोली), शीशपाल सिंह, सुशील शर्मा, योगेन्द्र फौजदार, राजवीर प्रधान सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

भारतीय किसान कल्याण समिति के इस आयोजन ने शिक्षा उन्नयन और प्रतिभा सम्मान को नया आयाम दिया। Doon Defence Dreamers की सामाजिक प्रतिबद्धता—शहीद परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा—और ताज़ा NDA उपलब्धियाँ (24 Merit in व 710 Written) इस संदेश को और सशक्त बनाती हैं कि “गाँव से निकलकर देश की सेवा तक—शिक्षा ही पुल है।

19 thoughts on “भारतीय किसान कल्याण समिति के बैनर तले देश व प्रदेश की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान।

  1. iwin – nền tảng game bài đổi thưởng uy tín, nơi bạn có thể thử vận may và tận hưởng nhiều tựa game hấp

  2. Với giao diện mượt mà và ưu đãi hấp dẫn, MM88 là lựa chọn lý tưởng cho các tín đồ giải trí trực tuyến.

  3. Khám phá thế giới giải trí trực tuyến đỉnh cao tại MM88, nơi mang đến những trải nghiệm cá cược thể thao và casino sống động.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->