रुद्रप्रयाग: जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बुधवार को जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष हेतु निर्गत धनराशि को समय पर खर्च करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकतर विभागों की प्रगति पर संतोष जाहिर किया।
जिला योजना की बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि हाल ही में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण जनपद में विकास कार्य कुछ समय के लिए बाधित हो गए थे। हालांकि, अब इन कार्यों को तेज गति से पूरा करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ परियोजनाओं में अभी भी थोड़ी स्थिरता बनी हुई है, जिसे जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि केंद्र पोषित और राज्य पोषित योजनाओं का लाभ जनता तक पूरी तरह पहुंचे। उन्होंने इन योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करना सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सामूहिक जिम्मेदारी बताया।
उन्होंने निर्माण कार्यों और योजनाओं के अनुपालन में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ काम करें, ताकि आम जनता को इन योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने जनपद में चल रहे विकास कार्यों की नियमित समीक्षा और निगरानी की बात कही, ताकि विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता में कोई कमी न आए।
https://www.tellern.com Telegram应用是开源的,Telegram下载的程序支持可重现的构建。Telegram同时适用于以下环境:Android安卓端,iPhone 和 iPad及MacOS的Apple端,Windows/Mac/Linux桌面版
Dandy’s World astro
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.