भारतीय बल्लेबाज करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 मैं एक के बाद एक धमाकेदार पारियां खेलते हुए नजर आ रहे हैं। अब विदर्भ के कप्तान नायर ने महाराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में विस्फोटक पारी खेल कर अपना बैटिंग औसत 752 पर पहुंचा दिया है। इससे पहले वह पांच शतक लगा चुके हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि करुण नायर एक बार फिर नाबाद लौटे हैं। नायर ने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी की 7 पारियों में बैटिंग कर ली है जिसमें वह 6 बार नाबाद लौटे हैं। महाराष्ट्र के खिलाफ सेमीफाइनल में नायर शतक तो नहीं लगा सके लेकिन उन्होंने टीम के लिए अहम पारी खेलते हुए 88* रन स्कोर किए।
नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे नायर ने ताबड़तोड़ अंदाज में यह पारी खेली। उन्होंने 44 गेंद में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 88 रन बनाएं। इस पारी के दौरान नायर का स्ट्राइक रेट 200 का रहा। उनकी पारी की बदौलत टीम को बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाने में मदद मिली।
मुकाबले में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी विदर्भ की टीम ने 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 380 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे ध्रुव शौरी और यश राठौड़ ने शतकीय पारियां खेली।
ध्रुव ने 14 चौके और एक छक्के की मदद से 114 रन बनाएं। इसके अलावा यश ने 14 चौके और एक छक्के की मदद से 116 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 224 रनों की साझेदारी की।
करुण नायर ने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 8 मैच खेल लिए हैं। इन मैचों की 7 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 752 की औसत से 752 रन बना लिए हैं। इस दौरान नायर के बल्ले से 5 शतक और 1 अर्धशतक निकल चुका है। नायर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे उनके लिए टीम इंडिया में वापसी करने के चांस बढ़ रहे हैं।
Veryy gopd info. Lucky me I rran acros yyour website byy accident (stumbleupon).
I’ve bookmarked iit for later!
https://www.tellern.com Telegram应用是开源的,Telegram下载的程序支持可重现的构建。Telegram同时适用于以下环境:Android安卓端,iPhone 和 iPad及MacOS的Apple端,Windows/Mac/Linux桌面版
https://www.telqq.com Telegram群组,Telegram群组导航。收录Telegram上的优质频道和群组,打造一个高质量Telegram导航。TGNAV收录整理了Telegram上的许多优质频道、群组、机器人,帮助用户发现更多优质的群组。