देहरादून: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) सविन बंसल की अध्यक्षता में आगामी नगर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में ऋषिपर्णा सभागार में नियुक्त नोडल एवं सह नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी नागर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
साथ ही कहा कि कोई निर्वाचन आसान नही होता किन्तु लोकसभा एवं विधानसभा के निर्वाचन की तुलना में नागर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन तथा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन अधिक चुनौतीपूर्ण होते हैं, इसलिए अधिकारी टीम भावना एवं बेहतर आपसी समन्वय से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त नोडल, सह नोडल अधिकारिकों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहकर अपनी-अपनी तैयारी पहले से ही कर लें नागर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन-2024 की तिथि की कभी भी घोषणा संभावित है, इसलिए अधिकारी अपनी तैयारी पूर्ण रखें।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में निष्प्क्ष एवं पारदर्शिता से निर्वाचन सम्पादन कराने हेतु टीम भावना से कार्य करना आवश्यक है इसलिए अधिकारी एवं विभाग आपसी समन्वय से कार्य करेंगे तथा निर्वाचन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु योजना तैयार करें कार्यों की प्रभावी मॉनिटिरिंग करेंगे।
उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सामग्री वितरण एवं टीम रवानगी हेतु स्थल चिन्हित कर लिए जाएं तथा वहां पर समुचित व्यवस्थाएं गाईडलाईन के अनुसार सम्पादित कर ली जाएं।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी हरिगिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल, उप जिलाधिकारी सदर कुमकुम जोशी सहित नोडल एवं सह नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
Ümraniye teknik servis Çok özenli bir servis hizmeti sundular. https://melaninbook.com/read-blog/43977
anti alerjik süpürge servisi Çabuk ve sorunsuz bir şekilde teslim aldım. https://www.vokalayeadel.com/question/supurge-tamircisi/
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://www.binance.com/join?ref=P9L9FQKY
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.