उत्तराखंड में झमाझम बारिश, कई जिलों में बर्फबारी; अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम

मौसम: बदलेगा मौसम का एक बार फिर मिजाज, फिर होगी ठंड…

देहरादून में गुरुवार मौसम सुबह से ही बदला रहा। दिन में हल्की और रात के समय झमाझम बारिश हुई। पर्यटक स्थल धनोल्टी में इस सीजन में तीसरी बार बर्फबारी हुई है। देहरादून में बारिश के साथ ही चकराता के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है।

इससे स्थानीय कारोबारियों को व्यापार बढ़ने की उम्मीद बढ़ गई है। यहां गुरुवार सुबह करीब दस बजे हल्की बर्फबारी हुई। इसकी सूचना मिलते ही पर्यटकों ने भी धनोल्टी का रुख किया।

बर्फबारी की वजह से न सिर्फ कारोबारी बल्कि काश्तकारों को भी उम्मीद बंधी है। धनोल्टी स्थित होटल सिटी पैलेस के मैनेजर जगदीश सेमवाल ने बताया कि यहां गुरुवार सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक रुक-रुककर बर्फबारी होती रही।

वहीं चकराता की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई। मसूरी में गुरुवार सुबह से ही मौसम बदला रहा। आसमान में गहरे काले बादल छाए रहे। साथ ही दिनभर बारिश होती रही। देर रात मसूरी में भी तेज बारिश हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक दून में 12 घंटे के भीतर 3.6 एमएम बारिश हुई। वहीं दून का अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री पर पहुंच गया। जबकि बुधवार को तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया था। गुरुवार को हुई बारिश से एक बार फिर ठंड का अहसास कराया लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़े।

1,004 thoughts on “उत्तराखंड में झमाझम बारिश, कई जिलों में बर्फबारी; अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम

  1. lГёs mage apotek [url=https://raskapotek.shop/#]styrkedrikk apotek[/url] sminkefjerner apotek

  2. PharmaConnectUSA [url=https://pharmaconnectusa.shop/#]ambien online pharmacy review[/url] online pharmacy estradiol valerate

  3. generic isotretinoin [url=https://isotretinoinfromcanada.com/#]order isotretinoin from Canada to US[/url] Accutane for sale

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->