देहरादून: हर वर्ष 12 अगस्त को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं की भूमिका, योगदान और चुनौतियों पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। इसी क्रम में आज देहरादून के राजपुर रोड स्थित एन.आई.पी.वी.डी. सभागार में उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एचआईवी/एड्स की रोकथाम, जागरूकता तथा नशा मुक्त उत्तराखंड विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अपर परियोजना निदेशक डॉ. अमित शुक्ला, शिक्षाविद् व सामाजिक कार्यकर्ता श्री ललित जोशी, सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के उपनिदेशक श्री रवि बिरजानियां, हुडको के रीजनल हेड श्री संजय भार्गव, सामाजिक कार्यकर्ता श्री अनिल वर्मा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं और गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
स्वास्थ्य और जागरूकता की दिशा में कदम– डॉ. अमित शुक्ला
कार्यक्रम का स्वागत संबोधन डॉ. अमित शुक्ला द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के माध्यम से एचआईवी/एड्स की रोकथाम व जागरूकता हेतु विविध योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार एवं गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से जागरूकता शिविर, मोबाइल हेल्थ क्लिनिक, युवा संवाद, और स्कूल-कॉलेजों में सेमिनार जैसे कार्यक्रम निरंतर चल रहे हैं। डॉ. शुक्ला ने युवाओं से आह्वान किया कि वे जानकारी के ब्रांड एंबेसडर बनें और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सही जानकारी का प्रसार करें।
युवाओं की शक्ति, देश की नींव– ललित जोशी
मुख्य वक्ता श्री ललित जोशी, जो लंबे समय से नशा मुक्ति अभियान से जुड़े हैं ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होती है। जिस दिशा में युवा सोचते हैं, वही दिशा देश को मिलती है।उन्होंने युवाओं को नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रहकर समाज सेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण जैसे सकारात्मक कार्यों में भाग लेने का आह्वान किया। श्री ललित जोशी ने कहा कि स्वस्थ युवा ही एक सशक्त राष्ट्र की नींव होते हैं।
शिक्षा और राष्ट्र निर्माण की ओर कदम– रवि बिरजानियां
उपनिदेशक सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग, श्री रवि बिरजानियां ने युवाओं को क्वालिटी एजुकेशन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही युवाओं को आत्मनिर्भर और राष्ट्र के लिए उपयोगी नागरिक बना सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि नशे से युवाओं को दूर रखने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं, जिसमें सरकार, समाज और युवा स्वयं मिलकर बदलाव ला सकते हैं।
सामाजिक उत्तरदायित्व को समझें युवा– संजय भार्गव
हुडको के रीजनल हेड, श्री संजय भार्गव ने युवाओं से समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझने की अपील की। उन्होंने कहा कि एचआईवी/एड्स एक सामाजिक मुद्दा है, जिसे केवल चिकित्सा नहीं, बल्कि समझदारी और संवेदनशीलता से ही रोका जा सकता है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि कॉरपोरेट क्षेत्र को युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली और सामाजिक सेवा से जोड़ने वाले मंच देने चाहिए।
नाटक के माध्यम से जागरूकता– हंसा कला ग्रुप
गोष्ठी में “हंसा कला ग्रुप” द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने कार्यक्रम में विशेष रंग भरा। नाटक में एचआईवी/एड्स के फैलने के कारण, बचाव के उपाय, और नशे के दुष्परिणामों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुति ने युवाओं को यह समझाया कि किस प्रकार अज्ञानता और सामाजिक भ्रांतियां रोग को बढ़ावा देती हैं, और शिक्षा व जागरूकता से इसे रोका जा सकता है।
जागरूकता के दूतों को सम्मान
गोष्ठी में उत्तराखंड के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र, एनजीओ प्रतिनिधि, और स्वयंसेवकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपने विचार साझा किए और जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मंच संचालन का उत्तरदायित्व श्री अनिल वर्मा ने संभाला। उन्होंने सरल भाषा में एचआईवी/एड्स से बचाव के उपाय बताए और कहा कि जानकारी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। अंत में उन सभी संगठनों और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जो उत्तराखंड में वर्षों से एचआईवी/एड्स जागरूकता और सामाजिक सेवा में सक्रिय हैं। उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

After exploring a number of the blog artiicles on your site, I really like your technique of
blogging. I bookmarked it to my bookmark website list
and will be checking back soon. Take a lkok aat my websige as
well and let me know how you feel. https://fortune-glassi.mystrikingly.com/
Đến với J88, bạn sẽ được trải nghiệm dịch vụ cá cược chuyên nghiệp cùng hàng ngàn sự kiện khuyến mãi độc quyền.
采用高效谷歌站群策略,快速提升网站在搜索引擎中的可见性与权重。谷歌站群
kuwin sở hữu kho game đa dạng từ slot đến trò chơi bài đổi thưởng, mang đến cho bạn những giây phút giải trí tuyệt vời.
苹果签名,苹果超级签平台,ios超级签平台ios超级签苹果企业签,苹果超级签,稳定超级签名
采用高效谷歌站群策略,快速提升网站在搜索引擎中的可见性与权重。谷歌站群
kuwin sở hữu kho game đa dạng từ slot đến trò chơi bài đổi thưởng, mang đến cho bạn những giây phút giải trí tuyệt vời.