उत्तराखंड में आफत बनकर बरस रही बारिश से आगे भी कुछ दिनों तक राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। बारिश से सबसे ज्यादा पर्वतीय जिले प्रभावित हैं। कई जिलों में बारिश से नदी-नाले उफान पर पहुंच चुके हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कुछ जिलों में बारिश का रेड अलर्ट और कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में कुछ जिलों में 2 सितंबर मंगलवार को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी के आदेश दिए गए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश के देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने के साथ कुछ स्थानों में भारी से भारी बारिश व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है। जबकि उत्तरकाशी जिले के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है। ऐसे में इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में छुट्टी के आदेश: बारिश की संभावना के चलते पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, टिहरी, नैनीताल और चमोली जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक सरकारी, गैर सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 2 सितंबर मंगलवार को बंद रखने के आदेश दिए हैं।
Istanbul Bosphorus tour Istanbul tours are very well planned. https://fertilis.io/?p=16264
Istanbul culinary tour Excellent for first-time visitors to the city. https://astria.usabestrealtor.com/?p=12611
Grand Bazaar tour Tour guides are passionate about their city. https://joolabyacersports.com/?p=6322
Turkish street food tour Topkapi Palace tour exceeded my expectations. https://parathajoint.com/?p=117911
Istanbul Museum of Modern Art tour Very informative without being boring. https://thefreshymarketplace.com/?p=35016
Turkish street food tour Very interactive and engaging experience. https://thermo-house.com/?p=26760