धूमधाम से मनाया गया बिजल्वाण भ्राता मंडल का वार्षिक मिलन समारोह कार्यक्रम।

आज 27 अप्रैल 2025 दिन रविवार को हर वर्ष की भांति राजधानी वेडिंग पॉइंट शास्त्री नगर देहरादून में बिजल्वाण भ्राता मंडल का वार्षिक मिलन समारोह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया

इस वर्ष के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुनिकीरेती नगर पालिका से माननीय अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती नीलम बिजल्वाण रही बिजल्वाण भ्राता मंडल के अध्यक्ष श्री पंकज बिजल्वाण, सचिव महेश बिजल्वाण और कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद बिजल्वाण के नेतृत्व में बहुत ही सुंदर और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया मंच का संचालन प्यारे लाल बिजल्वाण जी द्वारा किया गया,

बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण और वर्तमान में नर्सिंग अधिकारी उपजिला अस्पताल ऋषिकेश द्वारा बताया गया कि यह हमारा बिजल्वाण बंधुओं का 10वॉ सम्मेलन है और 11वॉ सम्मेलन के लिए बड़े भेजी हिमांशु बिजल्वाण द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि अगला सम्मेलन उनके वेडिंग पॉइंट ऋषिकेश में रखा जाएगा,

वर्तमान कार्यकारणी द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया, बिजल्वाण भ्राता मंडल के अध्यक्ष पंकज बिजल्वाण द्वारा संगठन की वर्तमान उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया कि किस प्रकार संगठन अपने गांव के गरीब और निर्धन परिवार के बच्चों के लिए हर वक्त मदद को तैयार रहता है और देहरादून ही नहीं अपितु कहीं भी किसी को कोई सहायता की आवश्यकता होती हैं तो संगठन तत्परता से कार्य करता है, संगठन के सचिव महेश बिजल्वाण जी के प्रयासों से कुछ बिजल्वाण बंधु पूना महाराष्ट्र से भी शामिल होने सपरिवार आए थे

जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य रहा, संगठन के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बिजल्वाण जी द्वारा समर्थ परिवारों से संगठन के गरीब और निर्धन साथियों की मदद करने का आह्वान किया गया, संगठन के संस्थापक सदस्य श्री शेखरानंद जी, श्री मातव प्रसाद बिजल्वाण जी श्री सोहन लाल बिजल्वाण जी और श्री लाखी राम बिजल्वाण जी का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ कार्यक्रम में सुंदर गढ़वाली और हिन्दी गीतों की प्रस्तुति भी की गई, बिजल्वाण डेंटल क्लीनिक द्वारा दंत मरीजों का उपचार निःशुल्क किया गया, साफ और स्वच्छ दांतों के उपाय भी बताए गए कार्यक्रम के अंत में पहलगांव की घटना की कठोर निंदा और भर्त्सना करते हुए 2 मिनिट्स का मौन भी रखा गया, सभी आगंतुकों के लिए भड्डू की दाल भात का रसोइया चाचा जी द्वारा सुंदर आयोजन किया गया, कार्यक्रम में डॉ महावीर बिजल्वाण , डॉ मोहित बिजल्वाण, डॉ कोमल बिजल्वाण, दीपक बिजल्वाण, सुधीर बिजल्वाण, प्रेमदत्त बिजल्वाण, सुंदरलाल बिजल्वाण, ओमप्रकाश बिजल्वाण आदि सैकड़ों की संख्या में मातृ शक्ति और बिजल्वाण बंधु उपस्थित रहे

13 thoughts on “धूमधाम से मनाया गया बिजल्वाण भ्राता मंडल का वार्षिक मिलन समारोह कार्यक्रम।

  1. It’s exhausting to seek out knowledgeable individuals on this subject, however you sound like you already know what you’re talking about! Thanks

  2. fascinate este conteúdo. Gostei bastante. Aproveitem e vejam este site. informações, novidades e muito mais. Não deixem de acessar para aprender mais. Obrigado a todos e até a próxima. 🙂

  3. Good day! This is my first visit to your blog! We are a group of volunteers and starting a new project in a community in the same niche. Your blog provided us useful information to work on. You have done a outstanding job!

  4. My partner and I stumbled over here coming from a different web address and thought I might as well check things out. I like what I see so now i am following you. Look forward to looking over your web page again.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->