27 साल बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत, पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई…

27 साल बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत, पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई…

केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने अब देश की राजधानी दिल्ली पर भी कब्जा जमा लिया है। करीब 27 साल बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की। पार्टी की जोरदार जीत के बाद दिल्ली स्थिति बीजेपी मुख्यालय पर खास आयोजन किया गया है। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम आला नेता पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पार्टी मुख्यालय पहुंच चुके हैं, जहां उनका दिल्ली बीजेपी सांसदों ने भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने आप-दा को बाहर कर दिया। एक दशक की आपदा से दिल्ली मुक्त हुई है। दिल्ली का जनादेश स्पष्ट है। आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है।

बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली में, दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और एक सुकून भी है। उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को AAP-दा से मुक्त कराने का है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले मैंने हर दिल्ली वासी के नाम एक पत्र भेजा था और आप सबने हर परिवार में मेरा ये पत्र पहुंचाया था। मैंने दिल्ली से प्रार्थना की थी कि 21वीं सदी में बीजेपी को सेवा का अवसर दीजिए, दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने के लिए भाजपा को मौका दीजिए।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं दिल्ली के हर परिवारजन को मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए सिर झुकाकर नमन करता हूं। मैं दिल्ली वासियों के आभार व्यक्त करता हूं। आम आदमी पार्टी पर अटैक करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि शॉर्टकट राजनीति का शॉर्ट सर्किट हो गया। जिन्हें मालिक होने का घमंड था उन्हें दिल्ली ने नकारा। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया है और मैं दिल्ली वासियों को फिर से एक बार विश्वास दिलाता हूं कि आपके इस प्यार को सवा गुना करके विकास के रूप में हम लौटाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि आज के नतीजों का एक और पक्ष भी है। हमारा दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं है, ये दिल्ली मिनी हिंदुस्तान है, ये लघु भारत है। दिल्ली एक भारत-श्रेष्ठ भारत के विचार को जीती है। लोकसभा चुनाव में जीत के बाद हमने पहले हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया। फिर महाराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाया। अब दिल्ली में नया इतिहास रच गया है।

6 thoughts on “27 साल बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत, पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई…

  1. Aftger looking at a few oof thee articlees onn our web site, I
    rreally appreciate yur technique of blogging. I bookmarked iit tto myy bookmark webpage liost annd will bee checking bacxk inn the neear future.
    Please check outt my web sie ass wepl and lett me knpw hhow you
    feel.

  2. Howdy! I could hwve sworn I’ve visited youyr bkog before but
    afterr going through may off the posts I realized it’s nnew too me.
    Anyhow, I’m definiktely delighted I found itt aand
    I’ll bbe bookmarking itt aand checkking backk regularly!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->