उत्तराखंड CID दफ्तर में तैनात एक महिला इंस्पेक्टर ने अपने ही विभाग के एक कांस्टेबल पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं आरोपी ने महिला इंस्पेक्टर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा और लाखों रुपये ऐंठ लिए। यह मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
महिला इंस्पेक्टर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी से पूछताछ की जाएगी और पीड़िता के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
पीड़िता के आरोप के मुताबिक कांस्टेबल असलम ने उसके भरोसे का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वीडियो बनाकर उसे धमकाया शुरू कर दिया और लगातार पैसे ऐंठता रहा।
महिला ने हिम्मत जुटाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद केस दर्ज किया गया। देहरादून SSP अजय सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि महिला दरोगा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
You are my inhalation, I possess few web logs and rarely run out from to post .