श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय की रूद्रप्रयाग में प्रेस वार्ता
• कांग्रेस का चरित्र सनातन विरोधी
• प्रदेश सरकार एवं मंदिर समिति तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रही।
बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि कांग्रेस पहले से ही सनातन धर्म विरोधी रही है. कांग्रेस ने सनातन धर्म की परंपरा और संस्कृति से हमेशा छेड़छाड़ करने की कोशिश की है. कांग्रेस के पास कोई मुददा नहीं बच गया है, इसलिए कांग्रेस बेवजह केदारनाथ धाम में लगाए गए सोने को मुद्दा बना रही है. उन्होंने कहा कि मैं पहले से ही कांग्रेस को चैलेंज करते आया हूं कि अगर उनके पास सोने को लेकर कोई साक्ष्य हैं तो वह उसे प्रस्तुत करें।
रुद्रप्रयाग में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि 31 जुलाई को आयी आपदा के बाद प्रदेश सरकार ने त्वरित गति से पैदल रास्ते को दुरुस्त करवाकर दोबारा से यात्रा को संचालित किया है. द्वितीय चरण की यात्रा ने अब तेज गति पकड़ ली है. और हर दिन हजारों भक्त बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर समिति की ओर से भी यात्रियों को अच्छे दर्शन कराने और अच्छी सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार, मंदिर समिति और प्रशासन की ओर से धाम पहुंच रहे यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
beykoz elektrikçi Google SEO, dijital pazarlama stratejimizin temel taşı oldu. http://royalelektrik.com/
After all, what a great site and informative posts, I will upload inbound link – bookmark this web site? Regards, Reader.
有道词典是由网易有道出品的全球首款基于搜索引擎技术的全能免费语言翻译软件。简介. 支持中文、英语、日语、韩语、法语、德语、俄语、西班牙语、葡萄牙语、藏语、西语等109种语言翻译。拍照翻译、语音翻译、对话翻译、在线翻译、离线翻译更顺畅。更多的翻译 https://www.fanyim.com