रंगोली एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता से समझाया मानसिक स्वास्थ्य का महत्व

रंगोली एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता से समझाया मानसिक स्वास्थ्य का महत्व

एम्स में मनाए जा रहे विश्व मानसिक स्वास्थ सप्ताह के अवसर पर रंगोली और फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने आपातकाल के दौरान मनोवेदना को प्रदर्शित करते जीवंत चित्रण प्रस्तुत किए।

मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जन जागरूकता के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन दिनों एम्स ऋषिकेश में सप्ताह व्यापी कार्यक्रम ’विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह’ मनाया जा रहा है। इस श्रृंखला के तहत अलग-अलग दिनों में ’आपातकाल में मानसिक स्वास्थ्य’ विषय पर रंगोली और फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संस्थान के मनोचिकित्सा विभाग, कॉलेज ऑफ नर्सिंग और आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में संस्थान के मेडिकल स्टूडेंन्ट्स, नर्सिंग छात्राओं और अन्य स्टाफ ने प्रतिभाग किया। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने आपात काल में मानसिक मनोवेदना को प्रदर्शित करते जीवंत चित्रण प्रदर्शित किए वहीं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में मानसिक स्वास्थ्य के लाभ को दर्शाते सुन्दर फोटो दर्शाए गए। मनोचिकित्सा विभाग के हेड डाॅ.अनिंद्या दास ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में पूजा व अनुप्रिया की जोड़ी को प्रथम, रिया और काजल की जोड़ी को द्वितीय तथा पायल और अंजली की जोड़ी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। सभी रंगोलियां आपातकाल में मनोवेदना की जीवंत चित्रण को वया कर रही थी। प्रतियोगिता में सुंदरपाल को प्रथम, संजना कामरा को द्वितीय एवं अरुण रवि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका में मनोचिकित्सा विभाग के डॉ अनिंद्या दास, डाॅ. रवि गुप्ता, डॉ जितेंद्र रोहिल्ला के अलावा फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के डाॅ. आशीष भूते व डाॅ. राजेश कुमार सहित काॅलेज ऑफ नर्सिंग की डॉ. मलार कोटी व प्रतियोगिता की कॉर्डिनेटर प्रिया सिंह आदि शामिल रहे।

9 thoughts on “रंगोली एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता से समझाया मानसिक स्वास्थ्य का महत्व

  1. **mind vault**

    Mind Vault is a premium cognitive support formula created for adults 45+. It’s thoughtfully designed to help maintain clear thinking

  2. Với giao diện mượt mà và ưu đãi hấp dẫn, MM88 là lựa chọn lý tưởng cho các tín đồ giải trí trực tuyến.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->