पंचतत्व में विलिन हुए दिवाकर भट्ट, बेटे ने दी मुखाग्नि, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

पंचतत्व में विलिन हुए दिवाकर भट्ट, बेटे ने दी मुखाग्नि, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

हरिद्वार: फील्ड मार्शल ने नाम से प्रसिद्ध राज्य आंदोलनकारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवंगत दिवाकर भट्ट का आज राजकीय सम्मान के साथ हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. दिवाकर भट्ट के बेटे ललित भट्ट ने उन्हें मुखाग्नि देकर नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

अंतिम संस्कार से पहले उनके घर से लेकर श्मशान घाट तक अंतिम यात्रा भी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। राजनीतिक दलों के कई दिग्गज नेता भी दिवाकर भट्ट को श्रद्धांजलि देने हरिद्वार पहुंचे थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने उनके प्रार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

गार्ड ऑफ ऑनर और अंतिम सलामी देने के बाद राजकीय सम्मान के साथ खड़खड़ी शमशान घाट पर दिवाकर भट्ट का अंतिम संस्कार किया गया। सभी नेताओं ने दिवाकर भट्ट के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया। पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने भी दिवाकर भट्ट के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने अस्सी के दशक में उनके साथ राज्य निर्माण के लिए संघर्ष किया था। आज उनके निधन के बाद उत्तराखंड में शोक की लहर है। उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए उनकी छटपटाहट किसी से नहीं छिपी. उत्तराखंड के इतिहास में उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा

दिवंगत दिवाकर भट्ट को श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विधायक हरिद्वार मदन कौशिक, विधायक रानीपुर आदेश चौहान, विधायक ज्वालापुर रवि बहादुर, विधायक लक्सर मोहम्मद शहजाद, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, पूर्व मंत्री प्रीतम सिंह पंवार, मंत्री पार्षद नैथानी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, यूकेडी अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती, पूर्व अध्यक्ष यूकेडी काशी सिंह एरी, पूर्व दर्जधारी मंत्री महेंद्र प्रताप, एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एचआरडीए सचिव मनीष सिंह सहित भारी संख्या में जन समूह मौजूद रहा।

6 thoughts on “पंचतत्व में विलिन हुए दिवाकर भट्ट, बेटे ने दी मुखाग्नि, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

  1. Yo, check out g66! I’ve been playing around on it for a while now, and things are pretty good. Nice interface and a bunch of different options. It’s worth checking out! g66

  2. 555win12… not gonna lie, the name is a bit weird, but the site’s not bad! Found some interesting games there. Worth a peek if you’re looking for something different. Find out more: 555win12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->