ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स द्वारा द्विदिवसीय मेंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस), क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा दिनांक 22 एवं 23 मई 2025 को होटल सॉलिटेयर, देहरादून में द्विदिवसीय मेंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड एवं आसपास के राज्यों से आए मानक क्लबों के मेंटर्स ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून के निदेशक श्री सौरभ तिवारी द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला।

बीआईएस के संयुक्त निदेशक श्री सचिन चौधरी ने क्वालिटी इकोसिस्टम पर विस्तृत चर्चा की,श्रीमती नीलम सिंह संयुक्त निदेशक द्वारा लेशन प्लान एक्टिविटी करने गई ,सहायक निदेशक श्री सौरभ चौरसिया ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से मानक क्लबों की गतिविधियों को प्रभावी रूप से संचालित करने की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, श्रीमती सरिता त्रिपाठी एवं श्री बिशन रावत द्वारा स्टैंडर्ड्स प्रमोशन पोर्टल की विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड विधानसभा की माननीय सदस्य श्रीमती सविता कपूर उपस्थित रहीं तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून, श्रीमती मधु चौहान ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

मुख्य अतिथि श्रीमती कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों में गुणवत्ता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मेंटर्स की भूमिका अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने बीआईएस द्वारा संचालित मानक क्लब योजना की सराहना की और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की पहचान एवं भारतीय मानकों के महत्व से अवगत कराएं।

प्रशिक्षण के दूसरे दिन बीआईएस अधिकारियों द्वारा समूह चर्चाएं, गतिविधियाँ, प्रश्नोत्तरी सत्र तथा कार्यशालाएं आयोजित की गईं, जिनमें मेंटर्स ने सक्रिय सहभागिता दिखाई।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बीआईएस के “गुणवत्ता के प्रति जनजागरूकता अभियान” को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->