केदारनाथ हेली बुकिंग के नाम पर लाखों ठगी, टिकट की बुकिंग ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा

केदारनाथ हेली बुकिंग के नाम पर लाखों ठगी, टिकट की बुकिंग ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा

देहरादून से केदारनाथ तक के लिए हेली टिकट की बुकिंग के नाम पर पुणे के परिवार से सात लाख रुपये ठग लिए गए। इस मामले में नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने जाखन निवासी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शीलता विजय निवासी पुणे ने पुलिस को तहरीर में बताया कि पिछले साल मई में उन्होंने परिवार संग केदारनाथ यात्रा के लिए देहरादून से हेली सेवा की टिकट बुक करवाई थी। भावना हिमालयन नाम से ट्रैवल कंपनी चलाने वाले अनुराग निवासी जाखन ने यह बुकिंग की।

अनुराग ने सात लाख रुपये एडवांस ले लिए। पुणे का परिवार केदारनाथ यात्रा के लिए देहरादून पहुंचा। लेकिन, आरोपी टिकट नहीं दिला पाया। कई बार गुहार करने के बाद भी टिकट नहीं दी गई। इस कारण परिवार केदारनाथ के दर्शन नहीं कर पाया। आरोपी से रकम वापस मांगी तो लौटाई नहीं। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश की जा रही है।

4 thoughts on “केदारनाथ हेली बुकिंग के नाम पर लाखों ठगी, टिकट की बुकिंग ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा

  1. I do accept as true with all the ideas you’ve presented on your post. They are very convincing and will definitely work. Still, the posts are too quick for starters. May just you please prolong them a little from subsequent time? Thanks for the post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->