साईं ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, देहरादून में 30 अक्टूबर 2025 को विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर थीम “एव्री मिनट काउंट्स” पर आधारित एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम विशेष रूप से पैरामेडिकल छात्रों के लिए आयोजित किया गया, ताकि वे स्ट्रोक जैसी गंभीर चिकित्सा स्थिति की पहचान, प्रारंभिक सहायता और रोकथाम में अपनी भूमिका को समझ सकें। इस अवसर पर डॉक्टर माधुरी गर्ब्याल एवं श्री अर्शदीप सिंह, सामुदायिक चिकित्सा विभाग, एम्स ऋषिकेश ने छात्रों को स्ट्रोक के कारण, लक्षण, प्रारंभिक उपचार और जीवनशैली सुधार के उपायों पर एक इंटरएक्टिव व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में पैरामेडिकल छात्रों को सीपीआर (CPR) का व्यावहारिक प्रशिक्षण (Hands-on Training) प्रदान किया गया, जिससे वे आपातकालीन स्थितियों में जीवन रक्षक सहायता देने के लिए और अधिक तैयार हो सकें। इसके साथ ही 25 वर्ष से अधिक आयु के स्टाफ सदस्यों के लिए उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की स्क्रीनिंग भी की गई। इस अवसर पर श्री हरीश अरोड़ा, चेयरमैन, साईं इंस्टीट्यूट ने सभी को स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर संध्या डोगरा, प्राचार्य, साईं इंस्टीट्यूट ने कहा कि पैरामेडिकल छात्रों को ऐसे अवसरों से वास्तविक जीवन में चिकित्सा आपात स्थितियों को समझने और संभालने की व्यावहारिक जानकारी मिलती है।
डॉक्टर आरती रौथान द्वारा इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए एक शैक्षणिक और व्यावहारिक अनुभव साबित हुआ, जिसने यह संदेश दिया कि — “स्ट्रोक के समय हर मिनट जीवन बचाया जा सकता है।”

Turkey wine tasting tours Turkey tours packed with authentic experiences! Local village visits and artisan workshops were highlights. https://mulrosas.com//?p=14055
vialand ticket prices istanbul Daniel T. Paragliding in Ölüdeniz was beyond words. The landing was soft and safe. https://keyclue.ae/budget-istanbul-tours-affordable-adventures-in-turkey/
eco tours William Z. The sunset views over Red Valley were breathtaking. http://iotkoreamall.com/ffxiv-byakko/adaland-aquapark-video