धराली में आई आपदा ने न केवल लोगों का जान माल का नुकसान किया बल्कि कारोबार भी पूरी तरह से ठप कर दिया है। उत्तराखंड के चार धामों में से एक धाम गंगोत्री धाम में इस वक्त सन्नाटा बरपा हुआ है। यहां पर दुकानों पर ताले लगे हैं साधु संत अपने आश्रमों में तपस्या में लीन हो गए हैं।
यह नजारा शीतकाल से भी ज्यादा खतरनाक दिखाई दे रहा है, क्योंकि शीतकाल के दौरान भी काफी चहल-पहल रहती है, लेकिन इस आपदा के दौरान गंगोत्री धाम में एक भी श्रद्धालु दिखाई नहीं दे रहा है। स्थानीय लोगों की अगर माने तो उनका कहना है, कि सावधानी न केवल लोगों का जान माल का नुकसान किया है, बल्कि कारोबार भी पूरी तरह से ठप कर दिया है।
गंगोत्री में नहीं दिख रहे लोग
गंगोत्री धाम में ऐसा नजारा कभी देखने को नहीं मिला जैसा इस बार देखने को मिल रहा है, यहां पर लोग दिखाई नहीं दे रहे हैं, अपने कारोबार बंद कर लोग अपने घरों को चले गए हैं और दुकानों में ताले लगे हैं। आपदा ने लोगों को कई तरह से तोड़कर रख दिया है, राज्य सरकार अपनी पूरी कोशिश तो कर रही है, लेकिन इस आपदा से उभरने में यहां के स्थानीय लोगो को लंबा वक्त लगेगा।
It’s fascinating how platforms like jljl 2025 online casino are now focusing on how we play, not just what we play. Building that ‘personal space’ & verification feels smart for mindful engagement & security. A legit approach!