उत्तरकाशी जिले में एडवांस लाईफ सपोर्ट सिस्टम से लैस दो एंबुलेंस तैनात की जाएंगी…

उत्तरकाशी जिले में एडवांस लाईफ सपोर्ट सिस्टम से लैस दो एंबुलेंस तैनात की जाएंगी…

उत्तरकाशी जिले में एडवांस लाईफ सपोर्ट सिस्टम से लैस दो एंबुलेंस तैनात की जाएंगी। इसके लिए जिला खनिज फाउंडेशन न्यास से अस्सी लाख रूपये की धनराशि जारी करने के साथ ही स्पोर्ट हॉस्टल मनेरा के खिलाड़ियों के आवागमन की सुविधा के लिए एक चौबीस सीटर मिनी बस हेतु भी धनराशि स्वीकृत की है।

जिले में दो रेफ्रीजेरेटेड शव वाहनों की व्यवस्था हेतु भी धनराशि स्वीकृत करते हुए खनिज न्यास की मद से उच्च प्राथमिकता के इन तीनों प्रस्तावों हेतु मेरे द्वारा कुल एक करोड़ तीस लाख दो हजार की धनराशि संबंधित विभागों को अवमुक्त कर दी गई है।

जिले में चारधाम यात्रा व आपदा की घटनाओं के दौरान अनेक बार गंभीर रूप से बीमार व घायल लोगों के साथ ही प्रसवावस्था की गंभीर जटिलताओं के चलते गर्भवती महिलाओं को आवश्यक होने पर एंबुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर भेजा जाता है। हालांकि शासन-प्रशासन के द्वारा जीवन के संकट से जूझ रहे गंभीर रोगियों को हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाने की व्यवस्था की गई है, लेकिन खराब मौसम और रात्रि के समय हेली एंबुलेंस संचालित न हो पाने की बाध्यता के चलते जिले में ऐसे मामलों में सामान्य एंबुलेंस की ही सेवा ली जाती रही है। सामान्य एंबुलेंस से हायर सेंटर ले जाने पर गंभीर रोगियों की जान के जोखिम को देखते हुए जिले में जीवन रक्षक उपकरणों से युक्त एंबुलेंस की आवश्यकता निरंतर महसूस की जा रही थी।

इसी अपरिहार्य जरूरत को देखते हुए जिले में एडवांस लाईफ सपोर्ट सिस्टम से लैस दो एंबुलेंस की व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य विभाग को अस्सी लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की मद स्वीकृत इस धनराशि से खरीदी जाने वाली इन एंबुलेंस पर अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध होंगे और गंभीर रोगियों को हायर सेंटर शिफ्ट करने में संभावित जोखिम को कम कर मरीजों की जीवन की रक्षा करने में मदद मिलेगी।

इनमें से एक एंबुलेंस गंगा घाटी व एक यमुना घाटी में तैनात की जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी को दस दिनों के भीतर इन एंबुलेंस की खरीद से संबंधित प्रक्रिया पूरी कर इनका संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग को खनिज न्याय की मद से दो रेफ्रीजेरेटेड शव वाहनों की व्यवस्था हेतु भी तीस लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। रेफ्रीजेरेटेड शव वाहनों की व्यवस्था होने पर दुर्घटना अन्य कारणों से मृत व्यक्तियों के शवों के सुरक्षित परिवहन में सहूलियत होगी।

जिले में नवोदित खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए भी खनिज न्यास की मद से बीस लाख दो हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिला क्रीड़ा अधिकारी को आवंटित इस धनराशि से स्पोर्ट हॉस्टल मनेरा के लिए 24 सीटर मिनी बस खरीदी जाएगी। इस बस का उपयोग खेलकूद गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के आवागमन हेतु किया जाएगा।

7 thoughts on “उत्तरकाशी जिले में एडवांस लाईफ सपोर्ट सिस्टम से लैस दो एंबुलेंस तैनात की जाएंगी…

  1. Hiya, I’m really glad I have found this info. Today bloggers publish only about gossips and net and this is really annoying. A good website with interesting content, that’s what I need. Thanks for keeping this website, I will be visiting it. Do you do newsletters? Cant find it.

  2. 有道词典是由网易有道出品的全球首款基于搜索引擎技术的全能免费语言翻译软件。简介. 支持中文、英语、日语、韩语、法语、德语、俄语、西班牙语、葡萄牙语、藏语、西语等109种语言翻译。拍照翻译、语音翻译、对话翻译、在线翻译、离线翻译更顺畅。更多的翻译 https://www.youdaoo.com

  3. Today, I went to the beach with my kids. I found a sea shell and gave it to my 4 year old daughter and said “You can hear the ocean if you put this to your ear.” She placed the shell to her ear and screamed. There was a hermit crab inside and it pinched her ear. She never wants to go back! LoL I know this is entirely off topic but I had to tell someone!

  4. https://www.telqq.com Telegram群组,Telegram群组导航。收录Telegram上的优质频道和群组,打造一个高质量Telegram导航。TGNAV收录整理了Telegram上的许多优质频道、群组、机器人,帮助用户发现更多优质的群组。

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->