श्री बदरीनाथ धाम में धूमधाम से मनायी जा रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

श्री बदरीनाथ धाम में धूमधाम से मनायी जा रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

• श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर को भब्य रूप से सजाया गया है।

• श्री केदारनाथ धाम सहित श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, श्री त्रियुगीनारायण मंदिर,श्री गोपाल जी मंदिर नंदप्रयाग में भी जन्माष्टमी मनायी जा रही।

श्री बदरीनाथ धाम में जन्माष्टमी का पर्व‌ धूमधाम एवं उल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है। इसके लिए श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ने तैयारियां पूरी कर ली है। श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर को भब्य रूप से सजाया गया है।श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पहले मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया है।

श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी ) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सभी तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी है। कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म धर्म‌ की रक्षा तथा आसुरी प्रवृत्तियों‌ के विनाश के लिए हुआ।

बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल जन्माष्टमी कार्यक्रम हेतु रविवार प्रात: को ही श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गये है।
मुख्य कार्याधिकारी मंदिर समिति की ओर से आयोजित भजन संध्या, भगवान श्रीकृष्ण के जन्माष्टमी कार्यक्रम में देर रात तक मौजूद रहेंगे। उन्होंने सभी को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी है।

आज जन्माष्टमी कार्यक्रम के अवसर पर भगवान बदरीविशाल के गर्भगृह सभा मंडप में रावल अमरनाथ नंबूदरी द्वारा भगवान बदरीविशाल, श्री नारद जी उद्धव जी सहित सभी सभामंडप में मौजूद देवताओं श्री कुबेर जी नारद जी नर- नारायण जी का विशेष श्रृंगार शुरू हो गया है‌।रात्रि 10 बजकर 45 मिनट से भगवान श्री कृष्ण के जन्माष्टमी पर्व की शुरुआत हो जायेगी तथा मध्य रात्रि में भगवान श्री कृष्ण का जन्म होगा तथा जन्म के बाद जन्मोत्सव मनाया जायेगा।

इससे पहले तप्तकुंड कीर्तन मंडली, महिला मंगल दल माणा, महिला मंगल दल बामणी, सरस्वती शिशु मंदिर बामणी,द्वारा भजन कीर्तन संध्या आयोजित होगी इसके पश्चात बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित सदस्य गण, मुख्य कार्याधिकारी एवं आचार्य जगमोहन कोटियाल,डा. शैलेन्द्र नारायण कोटियाल भगवान कृष्ण जन्माष्टमी पर संबोधित करेंगे।इसके पश्चात धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल तथा वेदपाठी रविंद्र भट्ट पूजा आरंभ करेंगे।

भगवान कृष्ण के जन्म पश्चात कल मंगलवार को श्री बदरीश पंडा पंचायत की ओर से बदरीनाथ धाम में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा भगवान कृष्ण जन्मोत्सव की भब्य झांकी श्री बदरीनाथ के भ्रमण पश्चात श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंचेगी जहां जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन होगा।

आज जन्माष्टमी कार्यक्रम में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी,मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी‌,‌मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल, स. नोडल अधिकारी राजेंद्र सेमवाल, जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी,नरेंद्र खाती,अजय सती, अनसुया नौटियाल, अजीत भंडारी, भागवत मेहता,संजय भंडारी,वैभव उनियाल, हरेंद्र कोठारी, विकास सनवाल चंदन फर्स्वाण विपुल मेहता राहुल मैखुरी अमित डिमरी आदि मौजूद रहेंगे।

आज नीति घाटी के लौंग गांव से श्रद्धालु पुरुष – महिलाओं का दल श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचा। महिला मंगल दल ने पारंपरिक परिधान स्थानीय बोली भाषा में झूमेलो एवं चांचड़ी गाकर भगवान बदरीविशाल का भजन-कीर्तन किया।

इस अवसर पर पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, डिमरी पंचायत पूर्व अध्यक्ष विनोद डिमरी सहित ग्राम पंचायत प्रधान बलवंत सिंह पंवार, गंगा देवी, पुष्कर सिंह,‌मनोज पंवार, दलवीर पंवार सहित कई श्रद्धालु एवं‌ तीर्थयात्री मौजूद रहे।बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम में भी श्री जन्माष्टमी पर्व उल्लासपूर्वक मनाया जायेगा।

कार्यक्रम में पुजारी शिवशंकर लिंग, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/ मंदिर प्रभारी केदारनाथ यदुवीर सिंह पुष्पवान, सहित तीर्थ पुरोहितगण, एवं धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल,‌लोकेंद्र रिवाड़ी,प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, कुलदीप धर्म्वाण,‌विक्रम रावत,ललित‌ त्रिवेदी सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाने की तैयारी बीते कल‌ रविवार से ही शुरू हो गयी है इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/ श्री नृसिंह मंदिर प्रभारी विजेंद्र बिष्ट,‌ कर्मचारी संघ सचिव‌ अरविंद पंत, वरिष्ठ सहायक संदीप कपरुवाण, पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी,‌ सुशील डिमरी, प्रबंधक भूपेंद्र राणा , रामप्रसाद थपलियाल आदि मौजूद रहेंगे।

श्री त्रिजुगीनारायण मंदिर,श्री गोपाल जी मंदिर नंदप्रयाग एवं मंदिर समिति के अधीनस्थ मंदिरों, दस्तूरधारी मंदिरों में भी जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।

5 thoughts on “श्री बदरीनाथ धाम में धूमधाम से मनायी जा रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

  1. I really like what you guys tend to be up too. This type of clever work and coverage! Keep up the wonderful works guys I’ve included you guys to my own blogroll.

  2. Great post. I was checking constantly this weblog and I’m impressed! Extremely useful info specifically the last section 🙂 I maintain such info a lot. I used to be seeking this certain information for a very long time. Thanks and best of luck.

  3. Hi there! I know this is kinda off topic buut I’d figured I’d ask.
    Would you bbe interezted iin exchanging llinks orr maybe gest authoring a bloog arrticle
    or vice-versa? My website covers a lot off the samee subgjects aas yours and I believe we could grdeatly enefit from
    eeach other. If youu arre interested feel fdee to shoot mme ann email.
    I llok forward too hearing from you! Great bloig byy the way!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->