रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय स्थित एनआईसी सभागार में परिषदीय परीक्षा-2026 के परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण हेतु जनपदीय समिति की बैठक संपन्न हुयी।
बैठक में परिषदीय परीक्षा 2026 हेतु जनपद में कुल 69 विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये, वही वर्ष 2026 की परीक्षा हेतु 04 संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों को प्रस्तावित किया गया है। इसके अतिरिक्त 62 विद्यालयों को छात्र संख्या मानक पूर्ण न होने अथवा निकट परीक्षा केन्द्र स्थित होने के कारण परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया है।
बैठक में प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2026 की परिषदीय परीक्षा में हाईस्कूल स्तर पर संस्थागत छात्र संख्या 3306, व्यक्तिगत 10, कुल 3316 तथा इण्टरमीडिएट स्तर पर संस्थागत 3180, व्यक्तिगत 25, कुल 3205 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। इस प्रकार कुल परीक्षार्थियों की संख्या 6521 है।
जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति द्वारा उपजिलाधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विद्यालय प्रबन्ध समितियों के प्रस्तावों पर सहमति व्यक्त करते हुए परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण सुनिश्चित किया। उन्होंने परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षार्थियों की सुरक्षा हेतु विशेष रूप से वन विभाग को जंगली जानवरों से सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रों में भौतिक संसाधनों की पूर्ति, परीक्षा की गोपनीयता एवं शुचिता बनाये रखने के लिए सभी सम्बंधित अधिकारी समय रहते आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें।
बैठक का समापन आगामी परीक्षाओं की निष्पक्षता एवं सुचारू संचालन की प्रतिबद्धता के साथ किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोद घिल्डियाल, समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा० शि०), समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज बसुकेदार एवं राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज रुद्रप्रयाग सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

guia hgh
References:
how many iu Of hgh Does the body produce (socialbookmark.Stream)
how much hgh should i take a day
References:
is hgh dangerous – pad.karuka.tech,
Having issues with Winzo? Looking to find some support! Hope they’re responsive. Need to get these bugs sorted so I can get back to gaming! winzosuppo