देहरादून: जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जनता दर्शन जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनता दर्शन कार्यक्रम में आज 105 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद से सम्बन्धित एवं आपसी विवाद की प्राप्त हुई।
इसके अतिरिक्त एमडीडीए, दुग्ध, विद्युत, पेयजल निगम, सिचंाई, आर्थिक सहायता, एनएच 72 मुआवजा दिलाने आदि से सम्बन्धित प्राप्त हुई। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा किये जाने के शिकायतों पर अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए सरकारी भूमि को कब्जामुक्त करने के निर्देश दिए।
महिला फरियादी ने अपनी फरियाद में अपर जिलाधिकारी को बताया कि ठाकुरपुर प्रेमनगर सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा कर लिया गया है जिसमें तहसील विकासनगर से पारित आदेश कब्जामुक्त किये जाने के सम्बन्ध में किन्तु अभी तक कब्जा नही हटाया गया है, जिस पर उन्होंने उप जिलाधिकारी विकासनगर को निर्देशित किया अपने आदेशों का परिपालन कराते हुए एक सप्ताह के भीतर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बापूग्राम ऋषिकेश में सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा की शिकायत पर अधीक्षण अभियंता साईट प्लान मैप जांच कर कृत कार्यवाही की आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। तरला आमवाला में क्षेत्रवासियों द्वारा सीवर लाईन बिछाने की मांग पर अधीशासी अभियंता जल निगम को कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
ग्राम सभावाला निवासी कुल्दन सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी भूमि एनएच-72 में अधिग्रहित की गई किन्तु अभी तक मुआवजा नही मिल पाया है, जिस पर एसएलएओ को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। दुग्ध संघ में सुपरवाईजर भुवन भास्कर ने अपनी शिकायत में बताया कि विभाग द्वारा उनकी किसी अन्य कार्मिक के स्थान पर जून 2024 से नवम्बर 2025 तक दुग्ध उत्पाद पदार्थ आपूर्ति की रू0 40 हजार वेतन से कटौती कर दी गई है, जिस पर सहायक निदेशक दुग्ध को कार्यवाही के निर्देश दिए गए। सरस्वती विहार निवासी दिनेश चन्द्र भट्ट ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी दुकान किराये दे रखी थी जिसका अनुबन्ध मार्च माह में समाप्त हो गया है किन्तु किरायेदार दुकान खाली नही कर रहा है तथा नाही किराया दे रहा है। जिस पर पुलिस विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
जनता दर्शन में उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह, उप नगर आयुक्त गौरव कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, अधि अभि विद्युत राकेश कुमार सहित शिक्षा, एमडीडीए, सिंचाई आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
信息差就是金钱!分享一些加密货币的Telegram优质交流群组!TG群也鱼龙混杂,充斥着大量的噪音、广告甚至是骗局。为了帮助大家筛选出真正有价值的社群,我决定发起这个活动,希望集全论坛之力,共同打造一个属于我们自己的、高质量的“加密货币TG群导航”。
70918248
References:
r steroids (https://irelandsfinestinc.com/)