भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शतक जमाया है। यशस्वी पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शतक बनाया वे 161 रन बनाकर आउट हुए लेकिन अपनी इस महान पारी में आउट होने से पहले कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
यशस्वी का ये टेस्ट मैच में चौथा टेस्ट शतक है। वह अभी 22 साल के हैं। यशस्वी 23 साल की उम्र से पहले भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। सुनील गावस्कर और विनोद कांबली ने भी चार-चार शतक जमाए थे। इस मामले में सचिन तेंदुलकर आठ शतक के साथ पहले और रवि शास्त्री पांच शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
ये यशस्वी का इस कैलेंडर ईयर में तीसरा टेस्ट शतक है। वह 23 साल का होने से पहले एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है। इस साल यशस्वी ने तीन टेस्ट शतक जमाए हैं। सचिन ने 1992 और रवि शास्त्री ने 1986 में तीन-तीन शतक जमाए थे। सुनील गावस्कर और विनोद कांबली संयुक्त रूप से चार-चार शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं।
वह ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अपने पहले टेस्ट मैच में शतक जमाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने साल 1977 में ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट मैच में ये काम किया था। एमएल जयसिम्हा ने 1968 में ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाया था।
https://www.telqq.com Telegram群组,Telegram群组导航。收录Telegram上的优质频道和群组,打造一个高质量Telegram导航。TGNAV收录整理了Telegram上的许多优质频道、群组、机器人,帮助用户发现更多优质的群组。