लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार को यूआरपीए ने दिया समर्थन

देहरादून। उत्तराखंड में लगभग आधा दर्जन क्षेत्रीय पार्टियों के गठबंधन  उत्तराखंड रीजनल पार्टी अलायंस ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार तथा विधायक उमेश कुमार को समर्थन दिया है।

इसके अलावा यूआरपीए गठबंधन ने पहले ही टिहरी सीट पर बॉबी पवार, पौड़ी सीट पर आशुतोष नेगी, अल्मोड़ा से किरण आर्य, नैनीताल लोकसभा से शिव सिंह रावत को अपना समर्थन दिया है।
उमेश कुमार ने समर्थन दिए जाने पर यूआरपीए गठबंधन का आभार व्यक्त किया। उमेश कुमार ने कहा कि हरिद्वार मे अभी तक सभी सांसद प्रवासी पंछियों की तरह आते जाते रहे हैं, लेकिन इस बार हरिद्वार से स्थानीय निर्दलीय विधायक को भेजा जाना चाहिए।
उत्तराखंड रीजनल पार्टी अलायंस (यू आर पी ए) के संयोजक शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि वर्तमान खानपुर विधायक उमेश कुमार वरिष्ठ पत्रकार हैं तथा उत्तराखंड की सभी सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों से भली भांति परिचित है और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई जग जाहिर है, इसलिए यू आर पी ए गठबंधन में शामिल राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, उत्तराखंड विकास पार्टी, उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी, उत्तराखंड जन समर्थन पार्टी तथा हिमालय क्रांति पार्टी ने हरिद्वार सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार को समर्थन देने का निर्णय किया है।
शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि पिछले 23-24 वर्षों से भाजपा तथा कांग्रेस दोनों दलों के सांसद संसद में मौन धारण कर लेते हैं। इनसे कभी पूरी सांसद निधि तक खर्च नहीं हो पाती ऐसे में विकास की बात करना ही बेमानी है। इसलिए पूरे उत्तराखंड समाज को इस बार देश की संसद में उत्तराखंड के मुद्दों को मुखरता से उठाने के लिए वरिष्ठ पत्रकार तथा विधायक उमेश कुमार को संसद में भेजने के लिए एकजुट हो जाना चाहिए। संजय डोभाल ने कहा कि उत्तराखंड के सभी मुख्यमंत्रियों के बड़े भ्रष्टाचारों को बेनकाब करने में उमेश कुमार की भूमिका सर्वोपरि रही है, इसलिए यदि उत्तराखंड को भ्रष्टाचार से बचाना है तो उमेश कुमार जैसे प्रत्याशियों को अपना पूरा जन समर्थन प्रदान करना चाहिए।

नैनीताल लोकसभा सीट पर शिवसिंह रावत को समर्थन

इसके अलावा नैनीताल लोकसभा सीट पर पूर्व सैनिक ऑफिसर शिव सिंह रावत को अपना समर्थन देते हुए जनता से उनको जीतने की अपील की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस मे राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के उपाध्यक्ष संजय डोभाल, प्रदेश संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल,  प्रमोद डोभाल और मोहन सिंह गुसाई, राजेद्र गुसांई, उपेंद्र सकलानी, रिंकी कुकरेती, संजय तितोरिया, प्रवीण कुमार, प्रशांत भट्ट, गुलाब सिंह रावत, रजनी मिश्रा, विनोद कोटियाल, आशीष उनियाल, धर्मपाल, विजेंद्र, राजेश चौहान, कुलदीप शर्मा, परमानंद बलोदी, भरत सिंह राणा, दरबान नैथानी, आदि मौजूद थे।

8 thoughts on “लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार को यूआरपीए ने दिया समर्थन

  1. The very core of your writing whilst appearing reasonable in the beginning, did not really settle perfectly with me personally after some time. Somewhere throughout the paragraphs you actually were able to make me a believer but just for a while. I nevertheless have a problem with your jumps in assumptions and one would do well to help fill in all those gaps. When you actually can accomplish that, I could surely be amazed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->