केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा है फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी ऋषिकेश के विकास के लिए – अनिता ममगाईं

ऋषिकेश : नगर निगम प्रांगण में गुरुवार को पेट्रोलियम मंत्रालय भारत सरकार के ओएनजीसी सीएसआर फंड से 20 करोड़ 54 लाख की मद से नगर निगम ऋषिकेश में आस्था पथ पर फैंसी लाइट, बेंचेस एवं पेंटिंग का कार्य एवं इंद्रमणि बडोनी चौक से अगापे स्कूल, प्रगति विहार, मानसा देवी, अमित ग्राम तक पथ प्रकाश लाइट एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत गारबेज टिपर, कॉमपेक्टर और अंडरग्राउंड डस्टबिन का उद्घाटन हुआ।

शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में नि. महापौर अनिता ममगाईं ने विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट भी रहे मौजूद।
अपने संबोधन में नि महापौर अनिता ममगाईं ने कहा आभार ब्यक्ति करती हूं और धन्यवाद ऋषिकेश की जनता की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरदीप पुरी (शहरी आवास एवं पेट्रोल मंत्री भारत सरकार) और विशिष्ट अतिथि डॉo रमेश पोखरियाल निशंक (पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद, हरिद्वार लोकसभा) का जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम आज हम कर रहे हैं। नगर निगम प्रांगण में हुए इस कार्यक्रम में लोगों की उपस्थिति को संबोधित करते हुए अनिता ममगाईं (निवर्तमान मेयर नगर निगम ऋषिकेश) ने खुशी ब्यक्त करते हुए कहा इन कार्यों से ऋषिकेश के विकास कार्यों में चार चांद लग जायेगा। हम आगे भी प्रयास करेंगे विकास कार्य होते रहें। अपने प्रयासों से।

 

उन्होंने बताया वे कुछ समय पहले दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मिली थी। उनसे आग्रह किया था संबंधित कार्यों के लिए मद उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने समय नहीं लगाया और तुरंत हां कह दी।आगे भी कहा जो भी जब भी तीर्थ नगरी के विकास कार्यों के लिए जरूरत होगी पूरी मदद की जाएगी। फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी।

कार्यक्रम में इस दौरान पंकज शर्मा, किसान मोर्चा से नरेंद्र रावत, पंकज शर्मा, अजय कलरा, अतुल, रमेश शर्मा, गौरव कैंथोला, हैप्पी सेमवाल, गौरव सहगल, ज्योति सहगल, तेज बहादुर,विजय बडोनी,विपिन पंत, जोनी लाम्बा, लीला चौहान, सरिता सेमवाल, रेखा रौतेला, हर्ष व्यास, विनोद उनियाल, अभिषेक, भूपेंद्र राणा, मनीष कोहली, राजेश कोठियाल, विजय जुगरान, दीपक बेलवाल,मनोज रावत, हितेश नेगी, हर्ष व्यास, दीपक चौहान,चरनजीत सिंह कांचू, पूजा पोखरियल,कुलदीप टंडन आदि लोग मौजूद रहे।

नि.वर्तमान महापौर अनिता ममगाईं ने संबोधन पर कहा, आज विकास कार्यों के लोकार्पण के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को धन्यवाद कहा और उनका आभार जताया। उनके अनुमति से CSR फंड से गौरा देवी चौक से अगापे स्कूल तक पथ प्रकाश व्यवस्था का काम हो रहा है।उन्होंने कहा पल फॉउंडेशन ने भी शानदार काम किया है दिन रात लगकर।समय के अंदर उन्होंने प्रभावी तरीके से काम किया है गुणवक्ता के साथ।उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी धन्यवाद कहा उन्होंने कहा उनके नेतृत्व में राज्य आज विकास के पथ पर दौड़ रहा है।यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और उनके विजन से देश तरक्की कर रहा है।उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा 400 पर सीटें होंगी अबकी बार भाजपा की।उन्होंने कहा कार्यकाल के दौरान सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से आशीर्वाद मिला है। वे सांसद के साथ एक बड़े अभिभावक होने के नाते समस्याओं का समाधान करवाया उन्होंने,भरपूर सहयोग किया। हम इस नगर निगम को एक ऊंचाई तक ले जाएंगे यह मैं आपको विश्वास दिलाती हूं। इस बार हम 1 लाख की लीड देकर संसद भेजेंगे अपने प्रत्याशी को यहां से।
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों का भी धन्यवाद कहते हुए कहा 20 साल की राजनीति में सहयोग मिला आपका कहीं पर मार्गदर्शन किया कहीं पर कमियां गिनवाई।

इस दौरान सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, अनिता रैना, कमलेश जैन, कमला गुनसोला, तेज बहादुर यादव, किसान मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र रावत, कार्यक्रम का संचालन हैप्पी सेमवाल, पंकज शर्मा, किसान मोर्चा से नरेंद्र रावत, पंकज शर्मा, अजय कलर, अतुल, रमेश शर्मा, गौरव कैंथोला, हैप्पी सेमवाल, गौरव सहगल, ज्योति सहगल, तेज बहादुर,विजय बडोनी,विपिन पंत, जोनी लाम्बा, लीला चौहान, सरिता सेमवाल, रेखा रौतेला, हर्ष व्यास, विनोद उनियाल, अभिषेक मल्होत्रा, अभिषेक, भूपेंद्र राणा, मनीष कोहली, राजेश कोठियाल, विजय जुगरान, दीपक बेलवाल,मनोज रावत, हितेश नेगी, दीपक चौहान,चरनजीत सिंह कांचू, पूजा पोखरियाल,कुलदीप टंडन आदि लोग मौजूद रहे।

7 thoughts on “केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा है फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी ऋषिकेश के विकास के लिए – अनिता ममगाईं

  1. wonderful post, very informative. I wonder why the other specialists of this sector don’t notice this. You should continue your writing. I’m sure, you have a great readers’ base already!

  2. Goood day! This post couyld noot be written anny better!
    Reqding through this ost reminds mme of my good oold rom
    mate! He always kept chatging about this. I wwill forsard this posdt to him.
    Prtty sre hhe willl have a ood read. Thank you for sharing!

  3. Wonderful beat ! I would like to apprentice while you amend your site, how could i subscribe for a blog web site? The account helped me a acceptable deal. I had been tiny bit acquainted of this your broadcast provided bright clear concept

  4. Today, I went to the beach front with my kids. I found a sea shell and gave it to my 4 year old daughter and said “You can hear the ocean if you put this to your ear.” She placed the shell to her ear and screamed. There was a hermit crab inside and it pinched her ear. She never wants to go back! LoL I know this is entirely off topic but I had to tell someone!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->