स्वच्छता ही सेवा मिशन के अंतर्गत श्री बदरीश पंचायत महोत्सव 2024 का शुभारंभ 5 अक्टूबर को।

स्वच्छता ही सेवा मिशन के अंतर्गत जिला पुलिस -प्रशासन,नगर पंचायत बदरीनाथ, एवं श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति एवं स्थानीय होटल एसोसिएशन सहित सहयोगी संस्थाओं के बैनर तले बदरीनाथ धाम के नवनिर्मित हो रहे नगर पंचायत कार्यालय के निकट एराइवल प्लाजा परिसर में बदरीश पंचायत महोत्सव 2024 का कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार 5 अक्टूबर को होगा।

नगर पंचायत बदरीनाथ धाम के अधिशासी अधिकारी ( ईओ) सुनील पुरोहित ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि 5 अक्टूबर को शुरू होकर दो दिवसीय बदरीश पंचायत महोत्सव का समापन 6 अक्टूबर रविवार को होगा। महोत्सव का थीम वाक्य “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” है। जिसमें महत्वपूर्ण अतिथियों सहित सभी आम तीर्थ यात्री एवं स्थानीय जनमानस को आमंत्रित किया गया है।
कहा कि स्वच्छता हर स्तर पर जरूरी है पर्यावरण साफ रहने से मनुष्य शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। हमारे स्वभाव एवं संस्कार में स्वच्छता का समावेश हो बदरीनाथ धाम स्वच्छ रहे तथा यहां आनेवाले तीर्थयात्रियों को स्वच्छ आबोहवा मिले यही बदरीश पंचायत महोत्सव का उद्देश्य है।

उल्लेखनीय है कि भगवान श्री नर नारायण की तपस्थली एवं मोक्षदायिनी नगरी श्री बदरीनाथ धाम में विगत वर्ष से बदरीश पंचायत महोत्सव आयोजित हो रहा है।

कार्यक्रम के अनुसार 5 अक्टूबर अपराह्न को 3 बजे से महोत्सव शुरू हो जायेगा भगवान बदरीनाथ केदारनाथ श्री गंगोत्री – यमुनोत्री सहित मां नंदा, श्री घंटाकर्ण महाराज के स्मरण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।

पांच अक्टूबर को 4 बजे सांय शैलनट नाट्य संस्था द्वारा चक्रव्यूह मंचन होगा ,अपराह्न 6 बजे लोकगायक विपुल मेहता एवं पार्टी सांस्कृतिक कार्यक्रम 8 बजे सायं लोकगायक किशन महिपाल एवं अमित खरे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे ।
रविवार 6 अक्टूबर शाम 4 बजे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत गोष्ठी आयोजित होगी जिसमें स्थानीय स्तर पर भागीदारी होगी तथा स्वच्छता ही सेवा पर विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे।
5 बजे शाम बजे सायं बामणी गाँव सांस्कृतिक कार्यक्रम , शाम 6 बजे माणा गाँव सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा रात 8 बजे पदमश्री श्री प्रीतम भरतवाण जागर संध्या आयोजित होगी।
इसके पश्चात शाम को ही मुख्य अतिथियों विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन हो जायेगा साथ ही स्वागत कार्यक्रम तथा स्मृति चिन्ह भी भेंट किये जायेंगे।

श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया है कि नगर पंचायत बदरीनाथ की पहल पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति, जिला प्रशासन चमोली,कोतवाली बदरीनाथ, होटल एशोसिएसन बदरीनाथ, व्यापार संघ बदरीनाथ, बद्रीश पण्डा पंचायत, तीर्थ पुरोहित समाज, नवयुवक मंगल दल बामणी, महिला मंगल दल बामणी, स्की माउंटेनिंग एशोसिएसन, बामणी गांव, डिमरी धार्मिक पंचायत, श्री बदीश युवा पुरोहित संगठन, ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत, ग्राम पंचायत माणा एवं समस्त नगरवासी एवं तीर्थयात्री श्रद्धालु बदरीश पंचायत महोत्सव में सहयोगी की भूमिका में रहेंगे।

126 thoughts on “स्वच्छता ही सेवा मिशन के अंतर्गत श्री बदरीश पंचायत महोत्सव 2024 का शुभारंभ 5 अक्टूबर को।

  1. https://www.telqq.com Telegram群组,Telegram群组导航。收录Telegram上的优质频道和群组,打造一个高质量Telegram导航。TGNAV收录整理了Telegram上的许多优质频道、群组、机器人,帮助用户发现更多优质的群组。

  2. iwin – nền tảng game bài đổi thưởng uy tín, nơi bạn có thể thử vận may và tận hưởng nhiều tựa game hấp

  3. Đến với J88, bạn sẽ được trải nghiệm dịch vụ cá cược chuyên nghiệp cùng hàng ngàn sự kiện khuyến mãi độc quyền.

  4. Với giao diện mượt mà và ưu đãi hấp dẫn, MM88 là lựa chọn lý tưởng cho các tín đồ giải trí trực tuyến.

  5. Khám phá thế giới giải trí trực tuyến đỉnh cao tại MM88, nơi mang đến những trải nghiệm cá cược thể thao và casino sống động.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->