जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु परिवहन विभाग द्वारा विशेष चैकिंग अभियान लगातार जारी हैं।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी टिहरी सतेन्द्र राज ने बताया कि मंगलवार को तहसील दिवस से वापस आते समय एक दुपहिया वाहन सवार, शराब पीकर वाहन को चला रहा था, जिसको परिवहन विभाग की टीम ने रुकने को कहा तो वह नहीं रुका, अपितु खतरनाक तरीके से वाहन को भगा कर ले गया, जिसको परिवहन विभाग की टीम द्वारा कोटी के पास पकड़ लिया गया। आरोपी को पुलिस कोतवाली टिहरी के सुपुर्द कर दिया गया एवं वाहन को मौके पर सीज कर दिया गया ।
उन्होंने बताया कि विशेष चैकिंग अभियान के अंतर्गत इंटरसेप्टर प्रभारी नरेंद्र मियां की अगवाई में मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में 31 चालान एवं 03 वाहन बंद किए गए। परिवहन विभाग द्वारा अपील भी की जा रही है कि शराब पीकर वाहन संचालित करना दंडनीय अपराध है।
इस दौरान सहायक परिवहन निरीक्षक अनंतराम रावत एवं नवीन सहित नवीन, रोहन, विपिन, मोनिका, सुशील मौजूद रहे।

istanbul all inclusive packages Patrick J. The balloon flight was early but so worth it. Watching the sunrise was unforgettable. https://www.trustpilot.com/review/travelshopbooking.com
turkey holiday packages Samuel R. ★★★☆☆ Green Tour’s Ihlara Valley hike is moderate difficulty (not easy). Seniors in our group struggled. Better difficulty labeling needed. https://www.linkedin.com/posts/murtaza-kalender-b3252037_fully-hosted-buyer-opportunity-including-activity-7088826823827951616-o_5m