रुद्रप्रयाग: ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक अगस्त्यमुनि, जखोली और उखीमठ के सभी क्लस्टर लेवल फेडरेशनों के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान जनजागरूकता रैली, स्वच्छता शपथ और सफाई अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों और ग्राम संगठन स्तर की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। महिलाओं ने घरों, आंगन, गलियों के साथ-साथ सहकारिताओं के आसपास भी सफाई अभियान चलाया। इससे न केवल साफ-सफाई का संदेश गया बल्कि सामूहिक श्रमदान की भावना भी देखने को मिली।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ और समृद्ध समाज की आधारशिला है। ग्रामीण स्तर पर चलाए जा रहे ऐसे अभियान न केवल गंदगी दूर करने का माध्यम हैं, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य, स्वच्छ पर्यावरण और सामाजिक एकजुटता के महत्व का भी बोध कराते हैं।
उन्नति स्वायत सहकारिता की अध्यक्षा राधा देवी ने बताया कि इस तरह की पहल से महिलाओं में जागरूकता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा। समाज की आधी आबादी जब इस मुहिम में जुड़ती है, तो इसका प्रभाव और भी व्यापक होता है।
Istanbul Photography Museum tour Istanbul tours make exploring easy. https://kamaleyeoptics.com/?p=3446
Pera Museum tour Istanbul has so much history, and this tour captured it. https://storexprex.com/?p=2854
Hi i think that i saw you visited my web site thus i came to Return the favore Im attempting to find things to enhance my siteI suppose its ok to use a few of your ideas
Easy to start, tough to win – that’s Escape Road X.