कांग्रेस के नाम नहीं विकास का विजन, सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित: आशा
बसुकेदार तहसील के गांवों का भ्रमण कर मांगा समर्थन
केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है भाजपा प्रत्याशी लगातार अपने समर्थकों के साथ प्रचार प्रसार कर रही है।केदारनाथ विस उप चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने बसुकेदार क्षेत्र के गांवों का भ्रमण करते हुए जनता से समर्थन मांगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केदारनाथ विस व प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए कृतसंकल्प है। कहा कि वह राज्य सरकार के विकास कार्यों के बलबूते ही जनता के समक्ष बतौर प्रत्याशी हूं।
उनका कहना है कि केदारनाथ की जनता का जिस तरह से पहले उन्हें आशीर्वाद मिला है एक बार फिर उन्हें आशीर्वाद मिलेगा।
रविवार को बसुकेदार उप तहसील के गांवों का भ्रमण करते हुए प्रत्याशी आशा नौटियाल सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पूरा दमखम दिखाया। इस दौरान डडोली, डांगी, पठालीधार, कोटी, सिनघाटा, साणेश्वर मंदिर सिल्ला, फलई, गदनू, चमराड़ा, झरघट, गंगानगर सहित अगस्त्यमुनि के कई गांवों का भ्रमण करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने जनता से समर्थन की अपील की। कहा कि जनता प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों के आधार पर राज्य सरकार को वोद दें और उन्हें प्रत्याशी के तौर पर विजयी बनाएं। कहा कि कांग्रेस सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप तक ही सीमित है।
उनके पास विकास का कोई विजन नहीं है। जिला प्रभारी मंत्री व कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुुगुणा ने कहा कि केदारनाथ विस ही नहीं समूचे प्रदेश में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। भाजपा हमेशा से विकास की सोच के साथ काम करती आई है।केदारनाथ विधानसभा के संयोजक विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि केदारनाथ विस में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करना सरकार का लक्ष्य है।
इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी, कुलदीप नेगी आजाद, जयदीप बत्र्वाल, पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, देवेश नौटियाल, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सविता भंडारी, मंडल अध्यक्ष बीना राणा, मदन चौहान, अंजू नौटियाल, आशीष नौटियाल, रेखा रावत, शीला रावत, नवीन ठाकुर, आरती रावत, सरला भट्ट, पुष्कर सिंह रावत, प्रवासी डा. मनवीर सिंह, प्रमोद रमोला, राजेंद्र जुयाल, सुनीता देवी, प्रर्मिला नेगी आदि थे।
Furniture & Mattress 86 (Redding,CA) Promo Code Spring into savings with Furniture & Mattress 86 (Redding,CA) seasonal discounts!
In Currency Exchange and currency converter. All foreign exchange rates update every ten minutes.
Date and Time CalculatorTimeCalculatorAdd – Date and Time Calculator: Add to or Subtract From a Date
https://www.tellern.com Telegram应用是开源的,Telegram下载的程序支持可重现的构建。Telegram同时适用于以下环境:Android安卓端,iPhone 和 iPad及MacOS的Apple端,Windows/Mac/Linux桌面版