Dreamers Edu Hub में मनाया गया राखी का त्योहार, छात्राओं ने बाँधी संस्थापक हरिओम चौधरी को सैकड़ों राखियाँ।

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर, Dreamers Edu Hub में एक अद्भुत और भावुक माहौल देखने को मिला। संस्थान के संस्थापक, श्री हरिओम चौधरी, को अपनी “बहनों” से सैकड़ों राखियाँ मिलीं। यह नज़ारा इतना भावनात्मक था कि श्री चौधरी भी अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए।

पूरा कैंपस छात्राओं से भरा हुआ था, जो अपने ” हरिओम सर को राखी बाँधने के लिए उत्सुक थीं। कतारें इतनी लंबी थीं कि मानो बहनों का सागर उमड़ आया हो। हर छात्रा के चेहरे पर अपने भाई के प्रति स्नेह और सम्मान की झलक साफ दिखाई दे रही थी।
इस अवसर पर, श्री हरिओम चौधरी ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, “मेरी कोई सगी बहन या भाई नहीं है, लेकिन आज मुझे इस बात का जरा भी एहसास नहीं होता।

जब इतनी सारी बहनें एक साथ आकर राखी बाँधती हैं, तो यह एहसास होता है कि मुझे भगवान ने बहुत कुछ दिया है।” उनके ये शब्द सुनकर कई छात्राओं की आँखें नम हो गईं। यह सिर्फ एक राखी का त्योहार नहीं था, बल्कि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का एक अनुपम उदाहरण था।

Dreamers Edu Hub का यह आयोजन एक संदेश देता है कि परिवार सिर्फ खून के रिश्तों से नहीं बनता, बल्कि प्यार, सम्मान और स्नेह से भी बनता है। यह दिन संस्थान के इतिहास में एक यादगार पल बन गया, जो यहाँ के छात्रों और शिक्षकों को हमेशा भाईचारे और पारिवारिक बंधन की याद दिलाता रहेगा।
ड्रीमर्स मैं हाल ही में हुए एक महीने में 35 सिलेक्शन के बाद लगातार जश्न का माहौल बना हुआ है।

4 thoughts on “Dreamers Edu Hub में मनाया गया राखी का त्योहार, छात्राओं ने बाँधी संस्थापक हरिओम चौधरी को सैकड़ों राखियाँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->