संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी को उनके शासकीय आवास यमुना कॉलोनी पर मिला संगठन की अध्यक्ष मीनाक्षी ममगांई ने बताया कि हमनें माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी से चिकित्सा शिक्षा मेडिकल कॉलेज के 1455 पदों पर गतिमान भर्ती के परिणाम को घोषित करने के लिए ज्ञापन दिया
हमारे साथ हमारे पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण भी उपस्थित रहे उनके द्वारा माननीय मंत्री जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर लंदन की सफल यात्रा की बधाई दी और साथ ही 1564 पदों की भर्ती की वेटिंग में 40 पदों पर नियुक्ति पत्र देने के लिए भी आभार व्यक्त किया गया पूर्व अध्यक्ष जी द्वारा नर्सिंग भर्ती में आ रही समस्याओं से माननीय मंत्री जी को अवगत कराया गया और निवेदन किया की जल्द से जल्द 1455 पदों पर रिजल्ट घोषित किया जाए और 44 पद जो कि माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है उनको भी जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए,
माननीय मंत्री जी द्वारा तुरंत अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया और 7 दिन में रिजल्ट घोषित करने के लिए निर्देशित किया सकारात्मक आश्वासन के लिए हम सभी माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी का कोटि-कोटि धन्यवाद और आभार प्रकट करते हैं, प्रतिनिधि मंडल में संगठन के मीडिया प्रभारी महिपाल सिंह कृषाली, रवि सिंह रावत, गोविंद सिंह रावत,पुष्कर सिंह जीना, शैलेश राणा, अंकित भट्ट, प्रभा नेगी, प्रियंका सेमवाल , मोनिका रावत, शीतल, आरती, प्रीति आदि लोगों उपस्थित रहे!
Amazing..!! We Wait Your New Post..!! Good Luck..!!
Amazing..!! We Wait Your New Post..!! Good Luck..!!
Filipino gamers appreciate Taya365’s exceptional support services. With a 24/7 live chat feature, players receive prompt and helpful responses to all their questions or issues.
taya 365 taya365 .
https://www.tellern.com Telegram应用是开源的,Telegram下载的程序支持可重现的构建。Telegram同时适用于以下环境:Android安卓端,iPhone 和 iPad及MacOS的Apple端,Windows/Mac/Linux桌面版