एशिया कप 2025 के अंतिम सुपर-4 मैच में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया। पाथुम निसंका की शतकीय पारी से श्रीलंकाई टीम अंतिम ओवर में भारत के 202 रन के स्कोर की बराबरी कर ली। एशिया कप के इस एडिशन का यह पहला सुपर ओवर मैच है।
एशिया कप का आखिरी सुपर 4 मुकाबला आज भारत और श्रीलंका की टीम के बीच खेला जा रहा है। मैच में श्रीलंका ने टॉस जीकने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालांकि इस मैच से टूर्नामेंट के रिजल्ट पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि भारत की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है और श्रीलंका की टीम बाहर हो चुकी है।
Expert Russian certified translation in the UK for personal, academic, business, and legal documents. Fully compliant with official UK standards.
Certified Russian to English and English to Russian translation services in the UK for visas, studies, medical treatment, and legal purposes. Approved by the Home Office, NHS, and courts.