सीएससी कालसी में जल्द तैनात होगा स्टाफ स्थापित की जाएगी अल्ट्रासाउंड मशीन…

सीएससी कालसी में  जल्द  तैनात  होगा  स्टाफ स्थापित की जाएगी अल्ट्रासाउंड मशीन…

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में विकासखंड कालसी में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनता दर्शन कार्यक्रम में 153 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

जनसुनवाई में अधिकतर शिकायतें सड़क, वन, सिंचाई, स्वास्थ्य, विद्युत दैवीय आपदा मुआवजा, सड़क मुआवजा, अवैध खनन, ओवरलोड वाहन, कूड़ा निस्तारण, ग्रामीण क्षेत्रों में मृत पशुओं के सहयोग के शवों निस्तारण, बाढ़ सुरक्षा कार्य, यमुना घाट का निर्माण आदि शिकायत प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि विशेषकर जो अधिकारी फील्ड में है वह जनमानस से संवाद बढ़ाएं, अधिकतर शिकायतें फील्ड में ही निस्तारित हो सकती हैं, हमारा सदैव यही ध्येय होना चाहिए कि हम जिस पद पर हैं उसकी गरिमा बनाये रखते हुए जनमानस की समस्याओं को निस्तारित करने में अपना योगदान दें।

जनसुनवाई में वर्षों से सड़क मुआवजा हेतु भटक रहे है बुजुर्ग को मुआवजा देने के निर्देश दिए गए। क्षेत्र वासियों की किसान सम्मान निधि के प्रकरणों को निस्तारण करने के अनुरोध पर किसान सम्मान निधि की समस्याओं के निस्तारण हेतु दिए कैंप लगाने के निर्देश दिए।

वही नंदा गौरा योजना के आवेदन की तिथि बढ़ाने के अनुरोध पर निर्देशक बाल विकास विभाग से दूरभाष पर वार्ता की जिस पर बताया गया कि तिथि बढ़ाई जा रही है।

जिलाधिकारी ने सड़क से संबंधित समस्त प्रकरणों पर पीडब्ल्यूडी, एनएच, पीएमजीएसवाई से 15 दिसंबर तक रिपोर्ट तलब की । जिलाधिकारी में स्थानीय निवासियों की मांग पर सीएससी कालसी में जल्द स्टाफ तैनात करने तथा चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित की जाएगी , डीएम ने रेडक्रॉस चिकित्सालय नागनाथ को दी एम्बुलेंस।

यमुना घाटी में घाट निर्माण के कार्यों को स्थानीय कला के अनुसार बनाए जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने एमडीडीए के अधिकारियों से बात करने के निर्देश दिए। खनन के वाहनों की ओवरलोडिंग की शिकायत पर जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। व्यासनहरी में बाढ़ सुरक्षा कार्यों तथा चुगान न होने के कार्यों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी लेने पर अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ सुरक्षा कार्य हेतु डीपीआर हो चुकी है।

90 के दशक से भूमि के अभिलेख में दुरुस्ती को भटक रहा है बुजुर्ग को मिलेगा न्याय डीएम ने दिए विधिक राय लेकर प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश । वन क्षेत्र में क्षेत्रीय लोगों को मिलेगा उनका हक हुकुक, अधिकारियों को दिए खुली बैठक कर प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश।

वहीं अवैध कटान एवं लकड़ी की तस्करी करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने वन विभाग, पुलिस राजस्व के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया कहा कि क्षेत्र में 9 वर्षों बाद कोई जिलाधिकारी यहां पहुंचा है इसका फरियादियों में उत्साह दिखा।
वही मोबाइल टावर से खतरा होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार कालसी को मलवा हटावाते हुए निर्धारित धनराशि संबंधित मोबाइल टावर कंपनी के खाते में जोड़ने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, ब्लॉक प्रमुख कालसी मठोर सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय गुप्ता, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

5 thoughts on “सीएससी कालसी में जल्द तैनात होगा स्टाफ स्थापित की जाएगी अल्ट्रासाउंड मशीन…

  1. At BWER Company, we specialize in weighbridge solutions tailored to Iraq’s diverse industries, ensuring accurate weight management, efficient operations, and compliance with international quality standards.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->