नैनीताल: हल्द्वानी में 1 मार्च से 10 मार्च तक सरस आजीविका मेला-2024-25 का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही है। गुरुवार को इस मेले की तैयारियों का जायजा मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने लिया। इस दौरान उन्होंने विकास विभाग के साथ ही पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि मेला परिसर में कुल 251 स्टॉल बनाए गए हैं। जिनमें उत्तराखंड समेत कई राज्यों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय किया जाएगा । उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले बच्चों के मनोरंजन के लिए फन पार्क भी बनाया जा रहा है।
सरस मेले में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी स्टाल आरक्षित किए गए हैं। जिनमें विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मेले के लिए अभी तक 197 स्टॉल की बुकिंग हो चुकी है।
इस मेले के दौरान उत्तराखंड की संस्कृति के भी रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए प्रदर्शित किए जाएंगे। जिन्हें विभिन्न स्थानीय लोक कलाकारों और स्थानीय सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कुल मिलाकर दस दिनों तक चलने वाले इस सरस मेले में आने के लिए अभी तक देशभर के 13 राज्यों से जुड़े स्वयं सहायता समूह ने अपना रजिस्ट्रेशन करा दिया है इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, एपीडी चन्दा फर्तयाल, बीडीओ तनवीर असगर सहित अन्य उपस्थित रहे।
2rcea3
excellent issues altogether, you simply received a new reader. What might you recommend in regards to your post that you made a few days in the past? Any certain?
Some really fantastic work on behalf of the owner of this internet site, absolutely outstanding written content.