शीतकालीन चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा,मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर जोर

शीतकालीन चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा,मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर जोर

उत्तरकाशी: शीतकालीन चारधाम यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में यात्रा प्रबंधन से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ ही मंदिर समिति एवं होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि शीतकालीन यात्रा जिले की आर्थिकी और पर्यटन संभावनाओं के लिए महत्वपूर्ण है,इसलिए यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करना सभी विभागों की प्राथमिकता होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने शीतकालीन चारधाम यात्रा प्रमुख पड़ावों पर स्वच्छ पेयजल,शौचालय,विद्युत आपूर्ति,पार्किंग तथा चिकित्सा सहायता जैसी मूलभूत सुविधाओं को समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कड़ाके की ठंड से राहत के लिए विशेष इंतज़ाम सुनिश्चित करें।

शीतकालीन यात्रा के दौरान मौसम को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्रमुख पड़ावों पर अलाव जलाने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ताकि यात्रियों को ठंड से बचाव मिल सके। साथ ही स्थानीय निकायों को अलाव के लिए सुरक्षित स्थान नियत करने और पर्याप्त ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

हिमपात व पाले से निपटने की तैयारी रखने के साथ ही विभागों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश

ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और सड़क मार्गों पर पाला जमने की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि पाला हटाने के लिए नमक,चुना आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील मार्गों पर मशीनरी और कर्मियों को 24×7 अलर्ट मोड पर रखा जाए,ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। जिलाधिकारी ने यात्रा से जुड़े विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध रूप से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा की विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते शीतकालीन चारधाम यात्रा को सुचारू और व्यवस्थित बनाना सुनिश्चित करें।

बैठक में चारधाम यात्रा होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पुरी,जिला होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा,सीएमएस डॉ.बीएस रावत,जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी,सीओ जनक पंवार,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाई आदि उपस्थित एवं अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->