पाटी से लोहाघाट जा रहा मैक्स वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 11 घायल…

पाटी से लोहाघाट जा रहा मैक्स वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 11 घायल…

चम्पावत : जानकारी के अनुसार पाटी से लोहाघाट की ओर आ रहा मैक्स वाहन लोहाघाट के देवखुरा के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराकर पलट गया । हादसे में महेशराम (55) पुत्र मोती राम निवासी भूमाड़ी की मौत हो गई। जबकि 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें से ड्राइवर पंकज पुत्र प्रकाश निवासी करौली की गलत गंभीर बनी हुई है।

हादसा होता देख मौके पर चीख-पुकार मच गई। जिसे सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को वाहन से निकालकर निजी वाहनों और एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। डॉक्टर अजीम ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही महेश राम की मौत हो चुकी थी। जबकि ड्राइवर पंकज की हालत गंभीर है। जिसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। इसके साथ ही हादसे में घायल दो महिलाओं को भी चंपावत रेफर किया गया है।

सूचना मिलते ही लोहाघाट के प्रभारी थाना अध्यक्ष चेतन रावत घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया हादसे के दौरान वाहन में 12 लोग सवार थे। जो पाटी से लोहाघाट की ओर आ रहे थे। इस दौरान वाहन देवखुरा में अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराकर पलट गया। रावत के अनुसार मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मृतक महेश राम (55) की तबीयत खराब थी जिन्हें उनका बेटा और पत्नी इलाज के लिए अस्पताल ला रहे थे।

घायलों का विवरण

घायलों की पहचान पंकज कुमार (चालक), महेश्वरी देवी (55), मुन्नी देवी (52), सुंदर राम (59), कविता देवी (33) ,सावित्री देवी (50), रेखा देवी (31), संजय कुमार (31), मुदित कुमार (7), संजय कुमार (37 ), मनोज (34) के रूप में हुई है.

6 thoughts on “पाटी से लोहाघाट जा रहा मैक्स वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 11 घायल…

  1. Excellent post. I used to be checking continuously this blog and I am impressed! Very useful information specially the ultimate phase 🙂 I take care of such information much. I was looking for this particular information for a long time. Thanks and good luck.

  2. https://www.telqq.com Telegram群组,Telegram群组导航。收录Telegram上的优质频道和群组,打造一个高质量Telegram导航。TGNAV收录整理了Telegram上的许多优质频道、群组、机器人,帮助用户发现更多优质的群组。

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->