पौड़ी: विकासखंड द्वारीखाल के गुमखाल बाजार में सद्भावना लॉज में आयोजित सद्भावना सत्संग समारोह मे प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया आज सद्भवाना सत्संग स्थल पहुंचने पर प्रमुख महेंद्र राणा का आयोजकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया,सत्संग कार्यक्रम दीप प्रज्वलित से शुरू किया। मुख्य अतिथि एवं बद्रीनाथ धाम के महात्मा संतोषनंद, बाईयो एवं आयोजकों द्वारा दीप प्रज्वलित किया।बिंदेश्वरी बाई,निधि बाई,दीनबंधु बाईं,ललिता बाई,सपना बाई ने अपने भजन से सभी भक्तों को मंत्र मुक्त कर दिया।बद्रीनाथ के महात्मा संतोषानंद ने अपने प्रवचनों से दर्शकों को आध्यात्मिक ज्ञान की बात सुनाई।
मुख्य अतिथि महेंद्र राणा ने अपने संबोधन में कहा कि सतपाल महाराज जी विश्व के आध्यात्मिक गुरु है।उनके शिष्य सद्भावना के संस्थापक एवं कार्यक्रम के आयोजक दशरथ सिंह रावत जी का आस्था के प्रति बहुत ही बड़ा प्रेम है।पहाड़ क्षेत्र में पहली बार मुझे ऐसा सत्संग सुनने को मिला है मै दशरथ सिंह जी एवं उनके परिवार को इस सत्संग कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई देता हूं तथा इसी प्रकार वे हमारे धर्म का प्रचार प्रसार करते है।प्रमुख द्वारीखाल ने महात्मा संतोषनंद जी एवं बाईयो का आशीर्वाद प्राप्त किया।।
उक्त सत्संग कार्यक्रम परम पूज्य सतपाल महाराज के शिष्य महात्मा बाई आध्यात्मिक सत्संग प्रबंधन श्री प्रेम नगर आश्रम के हरिद्वार उत्थान मानव समिति आयोजित किया गया। इस अवसर पर अर्जुन सिंह,मनमोहन सिंह बिष्ट,सूरसिंह,रूपसिंह गुड्डू रावत,श्रीनगर से अजय,कोटद्वार से प्रमोद बंसल,नजीबाबाद से जयसिंह,सतपुली से सते सिंह,सूरी भाई,समस्त महिला मंगल दल, मातृशक्ति क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।
buy mdma prague prague drugs
plug in prague https://prague-coca-shop.site