देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार को एक बार फिर हल्की बारिश के आसार हैं। दो दिन की बारिश के बाद को रविवार को मौसम शुष्क रहा, लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार से बारिश और बर्फ़बारी को लेकर अलर्ट जारी किया है खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 03 मार्च और 04 मार्च को 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ़बारी हो सकती है। खासकर उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है इसके अलावा देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में भी हल्की बारिश बारिश के साथ आंशिक बादल मंडराने के आसार हैं।
बता दें कि इस साल उत्तराखंड में जनवरी महीने में बारिश न होने के कारण पारा भी सामान्य से अधिक रहा जिसके चलते समय से पहले ही मौसम गर्म होने लगा है। 03 और 04 मार्च के बाद कुछ दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जिससे मौसम में तेजी से गर्माहट बढ़ सकती है।
What’s Taking place i’m new to this, I stumbled upon this I have discovered It absolutely useful and it has helped me out loads. I hope to contribute & assist different users like its aided me. Good job.
Appreciate it for helping out, excellent information. “Hope is the denial of reality.” by Margaret Weis.
You are a very clever individual!