देहरादून: सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के नेतृत्व में महानगर व्यापार मंडल की संयुक्त व्यापार एकता मंच की बैठक आयोजित की गई।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने संयुक्त व्यापारी एकता मंच के माध्यम से सभी व्यापारियों से वार्तालाप करते हुए कहा कि आप लोगों की जो टैक्स को लेकर जो भी विषय हैं वह सभी विषय विचारणीय है मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड के सभी व्यापारियों के सहयोगी सरकार है हमारी सरकार के द्वारा लगातार समय-समय पर व्यापारियों को सहयोग देने का काम किया है आने वाले समय में भी हम सब व्यापारियों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े हैं यह जो टैक्स का विषय है इस टैक्स के विषय को लेकर देहरादून नगर निगम के महापौर एवं माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के साथ बैठकर विचार कर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा जो व्यापारियों के हित का होगा मैं आप सभी को आश्वासन देना चाहूंगा कि माननीय मुख्यमंत्री जी प्रत्येक व्यापारी के विषय को लेकर चिंतित रहते हैं चाहे वह छोटे से छोटा व्यापारी हो या बड़े से बड़ा व्यापारी मैं आशा करता हूं कि आप सब लोग माननीय मुख्यमंत्री जी के अग्रिम आदेश तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार के साथ मिलकर सही निर्णय लेने में सहायक सिद्ध होंगे।
कार्यक्रम में संयोजक श्री सुभाष चन्द्र भट्ट जी, हर्रावाला व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री संजय सिंह चौहान जी, नत्थनपुर प्रथम व्यापार संघ से अध्यक्ष श्री सुनील कुमार यादव जी, नत्थनपुर द्वितीय व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री दीपक नेगी जी, सम्मानित व्यापारी गणों में श्रीमती सविता पंवार जी, श्रीमती शालिनी रावत जी, एडवोकेट अनिल मैखुरी जी, श्री जगदीश सेमवाल जी, (पूर्व पार्षद), श्री मोहित शर्मा जी, श्री दीपक नेगी जी, श्री विनय नेगी जी, श्री मदन सिंह रौतेला जी, श्री कैलाश भट्ट जी, श्री अशोक कुमार जी, श्री अनिल जयसवाल जी, श्री दिनेश यादव जी, श्री उमेश पुण्डीर जी, श्री करन सिंह रावत जी, श्रीमती ममता बिष्ट जी, श्रीमती प्रभा भंडारी गुंसाई जी आदि व्यापारी समाज उपस्थित रहा।
Thanks for the article. Here’s more on the topic https://orenbash.ru/
Thanks for the article. Here’s more on the topic https://stalker-land.ru/
Для сладкоежек создана обширная коллекция десертов. От простых печений до сложных тортов – каждый рецепт проверен и адаптирован для домашних условий.
Сайт ladyinred.42web.io
Thanks for the article. Here’s more on the topic https://stalker-land.ru/
Thanks for the article. Here’s more on the topic https://stalker-land.ru/
Here’s more on the topic https://bediva.ru/
Here’s more on the topic https://bediva.ru/
Here’s more on the topic https://bediva.ru/