सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की संयुक्त बैठक सम्पन्न

सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की संयुक्त बैठक सम्पन्न

सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड के प्रान्तीय पदाधिकारियों एव संगठन के समस्त शाखाओं के अध्यक्ष एवं सचिवों की संयुक्त बैठक प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह कृषाली की अध्यक्षता एवं महा सचिव रमेंद्रसिंह पुंडीर के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि

1-दिनांक 02-04- 2025 को स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिये गये निर्णय एव सहमत बिन्दुकों पर शीघ्र कार्यवृत्त जारी करने की माँग की गयी।
2- जिन चिकित्सालयों द्वारा पूर्व में गोल्डन कार्ड के अन्तर्गत चिकित्सा सुविधा दी जारही थी वर्तमान में बन्द करवा दी गई है उसे शीघ्रताशीघ्र चिकित्सा सुविधा बहाल किए जाने की सरकार/स्वास्थ्य प्राधिकरण से पुरजोर मांग की गई है।
3- प्रदेश संगठन का आगामी अधिवेशन हेतु प्रदेश की – समस्त शाखाओं से आये पदाधिकारियों द्वारा प्रान्तीय पदाधिकारियों को हर प्रकार से से तैयारी करने हेतु अपनी सहमति देते हुये प्रान्त द्वारा जिस प्रकार का भी सहयोग लिया जायेगा उस पर अपनी सहमति दी गई।
4- जबर चन्द कुमाई को देवप्रयाग, कृष्ण दत्त चौहान को तैलपुरा, हरिद्वार एवं हुकम सिंह पुन्डीर को सेलाकुई देहरादून में संगठन की शाखायें गठित करने हेतु संयोजक इस आशय से नियुक्त किया गया है कि सम्बन्धित संयोजक अपने-अपने क्षेत्रों में त्रैवार्षिक अधिवेशन कराने की शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
5- बैठक के अन्त में पहलगाम में हुये नरसंहार एवं पकिस्तान परस्त अलगाव वादियों द्वारा किये गये बर्बरतापूर्ण घृणित कृत्य की घोर भर्तसना करते हुये दिवंगत पर्यटकों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण किया गया।

बैठक को शूरवीरसिंह चौहान,भगवतीप्रसाद उनियाल, खुशहाल सिंह राणा,धर्मसिंह चौहान,लीलाधर मठपाल,धर्म सिंह कृषाली,सोहन सिंह नेगी,श्याम सिहं मखलोगा, जगमोहन सिंह चौहान,प्रेमसिंह बनगांई,चिरंजी प्रसाद डबराल, नागेन्द्र प्रसाद सेमवाल,सबलसिंह राणा,जगदीशप्रसाद डोभाल, श्यामजी यादव,मदिराजसिंह, लाभ सिंह डोगरा,सी.पी. सक्सेना,राजेन्द्रसिंह वर्तवाल, राजेन्द्र पुरोहित ने सम्बोधित किया।

बैठक में आर.एस. परिहार, के.डी.शर्मा, सरदार रोशनसिंह, कुसुमलता शर्मा,एम.एस.गुसांई, मोहन सिंह रावत,आर.एस. विरोरिया,जबर सिंह पंवार,हृदय राम सेमवाल,बी.आर.कोली, चमन लाल राजपूत आदि उपास्थित थे।

5 thoughts on “सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की संयुक्त बैठक सम्पन्न

  1. Appreciating the commitment you put into your blog and in depth information you provide. It’s great to come across a blog every once in a while that isn’t the same unwanted rehashed information. Wonderful read! I’ve saved your site and I’m adding your RSS feeds to my Google account.

  2. Youre so cool! I dont suppose Ive learn something like this before. So nice to search out someone with some unique ideas on this subject. realy thanks for starting this up. this web site is one thing that is needed on the net, someone with a bit of originality. useful job for bringing one thing new to the internet!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!-- Google tag (gtag.js) -->