संजय बलोदी प्रखर
मीडिया समन्वयक उत्तराखंड प्रदेश
देहरादून/17 मार्च, हिंदू हृदय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुनः भारतीयता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता स्पष्ट करते हुए प्रदेश में जारी होने वाली सरकारी अधिसूचनाओं, गजट नोटिफिकेशन, उद्घाटन पट्टिकाओं एवं शिलान्यास शिलाओं में तिथि और वर्ष के साथ-साथ विक्रम संवत एवं हिन्दू माह (यथा फाल्गुन, कृष्ण पक्ष/शुक्ल पक्ष) का उल्लेख सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
विदित हो विक्रम संवत प्राचीन वैदिक हिंदू पंचाग के रूप में आदिकाल से उपयोग में लाया जाता है !यह वह वैदिक ज्ञान है जो पूर्ण रूप से खगोलीय गणना व ग्रहों पर आधारित है !
मुख्यमंत्री धामी ने इस संबंध में मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि वे सामान्य प्रशासन विभाग को आवश्यक आदेश तत्काल जारी करें, जिससे यह परंपरा सरकारी अभिलेखों में सुदृढ़ रूप से स्थापित हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विक्रम संवत भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है, जो हमारी सनातन पहचान और गौरवशाली इतिहास को दर्शाता है। इस पहल से सांस्कृतिक मूल्यों को संजोने और नई पीढ़ी को अपनी समृद्ध विरासत से जोड़ने में सहायता मिलेगी।
rckiue
My spouse and i ended up being so fulfilled when Raymond could conclude his researching from the precious recommendations he obtained while using the weblog. It’s not at all simplistic just to choose to be releasing hints which usually many people might have been selling. And we also understand we now have you to appreciate for this. The specific illustrations you have made, the simple site navigation, the friendships your site help to foster – it’s got many astonishing, and it is aiding our son in addition to us do think that content is thrilling, and that is highly mandatory. Many thanks for all the pieces!