भारत ने पाकिस्तान को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। रोहित ब्रिगेड ने दुबई में खेले गए अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया।
पाकिस्तान की ओर से रखे गए 242 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 42.3 ओवर में 4 विकेट पर 244 रन बनाए। टीम इंडिया की जीत में विराट कोहली ने अहम रोल निभाया। विराट कोहली ने चौका लगाते हुए न केवल भारत को जीत दिलाई, बल्कि 51वां वनडे शतक भी पूरा किया। श्रेयस अय्यर ने कोहली का भरपूर साथ निभाया। उन्होंने 67 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का के दम पर 56 रन की पारी खेली।
इससे पहले ओपनर शुभमन गिल (52 गेंद, 7 चौके और 46 रन) ने भी बेहतरीन पारी खेली तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 15 गेंदों पर 20 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 2 विकट झटके जबकि अबरार अहमद और खुशदिल शाह ने एक एक विकेट लिया।
बता दें कि भारत ने कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या की कमाल की गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान को 241 रनों पर समेट दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तानी टीम के लिये शकील ने 76 गेंद में पांच चौकों की मदद से 62 रन बनाए। तीसरे विकेट के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान (46) के साथ 104 रन जोड़े लेकिन इसके अलावा पाकिस्तानी टीम के लिये कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। बीच के ओवरों में पिच धीमी हो गई और भारतीय गेंदबाजों ने सही लाइन और लैंग्थ पकड़कर पाकिस्तान के लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप ने नौ ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिए।
Their online refill system is straightforward.
lisinopril price cvs
The team embodies patience and expertise.
Their online prescription system is so efficient.
does gabapentin cause blurry vision
An unmatched titan in the world of international pharmacies.
Actual trends of drug.
order cheap lisinopril without prescription
They never compromise on quality.
Speedy service with a smile!
generic cytotec online
An unmatched titan in the world of international pharmacies.
Their home delivery service is top-notch.
how can i get cheap cipro online
I always find great deals in their monthly promotions.