उत्तराखण्ड में बारिश का कहर जारी है। जिसे देखते हुए जहां शासन प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है वहीं उत्तरकाशी के हरसिल धराली में हुई जल प्रलय से समूचे देश प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच इस वक्त की सबसे बड़ी खबर स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के संबंध में सामने आ रही है। बताया गया है कि उत्तरकाशी जिले में हुई बादल फटने अतिवृष्टि की घटना को देखते हुए उत्तरकाशी के अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बुधवार 6 अगस्त को जिले के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है।
इसके साथ ही पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, चम्पावत, बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, रूद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और हरिद्वार जिला प्रशासन ने भी बुधवार 6 अगस्त को स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। देर रात को देहरादून जिला प्रशासन द्वारा भी छुट्टी घोषित कर दी गई है। यानी की समूचे प्रदेश भारत में बुधवार को स्कूलों को छुट्टी रहेगी।
I got what you mean , regards for putting up.Woh I am delighted to find this website through google.