देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 28 और 29 अगस्त को तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
28 अगस्त राज्य के बागेश्वर, चमोली एवं पिथोरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग एवं नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है, इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
29 अगस्त राज्य के देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है। राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग एवं टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। इसके लिए येल्लो अलर्ट जारी किया गया है।
Thank you for the good writeup It in fact was a amusement account it Look advanced to far added agreeable from you However how could we communicate
Grand Bazaar tour Loved the mix of modern and historical spots. https://vividlipstudio.com/?p=1493
Your writing has a way of making even the most complex topics accessible and engaging. I’m constantly impressed by your ability to distill complicated concepts into easy-to-understand language.