रुद्रप्रयाग:अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र के माध्यम से जनवरी 2026 से दिसंबर 2026 तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण सत्र के अंतर्गत एक वर्षीय आशुलिपि (हिंदी) व्यवसाय तथा जनवरी 2026 से जून 2026 तक के सत्र के लिए कंप्यूटर टंकण व्यवसाय में निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला सेवायोजन अधिकारी सुशील चंद्र चमोली ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करें। यह प्रशिक्षण युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
यह योजना विशेष रूप से समाज के वंचित एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने और उनके भविष्य को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगी।
