देहरादून: 67वे राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन में डा. नरेश बंसल सांसद राज्यसभा एवं राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष भाजपा ने लिया हिस्सा, विभिन्न विषयो पर आयोजित कार्यशालाओ मे रखी भारत की बात।डा. नरेश बंसल ने बताया की मोदी सरकार मे भारत मे हर क्षेत्र मे सर्वागीण विकास हुआ है यहां के नागरिको को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओ मे इजाफा हुआ व उनका स्तर बढ़ा है।
डा. नरेश बंसल ने भारत में महिलाएं सुरक्षित हैं।ह्युमन ट्रैफिकिंग पर भारत में रोकथाम के प्रयास जारी है।महिलाओं की सुदृढता के लिये अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।केन्द्र की सरकार महिलाओं के प्रति सभी प्रकार के भेदभाव और हिंसा को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।सभी धर्मो को उचित सम्मान है ,नव भारत निर्माण हो रहा है जिसे निश्चित रूप से 2047 तक विकसित बनाने का संकल्प प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी जी का है जिसमे संपूर्ण भारतवासी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे है।भारत मे लोकतंत्र कायम है व पूर्ण रूप से भारतीय संविधान के तहत भारत सरकार द्वारा नेशन फर्स्ट व एकात्म मानववाद पर देश चलाया जा रहा।
साथ ही डा.नरेश बंसल ने सिडनी मे कामनवेल्थ पार्लियामेंटरी ऐसोसिएशन की नई कार्यकारिणी चुनाव मे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत की तरफ से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।उन्होने नई कार्यकारिणी के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. क्रिस्टोफर कलीला जी व उपाध्यक्ष कार्मल सेपूलोनी जी को भारत की तरफ से हार्दिक शुभकामनाए व बधाई प्रेषित की साथ ही भारत की और से निवर्तमान अध्यक्ष श्री आर्थर होल्डर व महासचिव श्री स्टीफन ट्यूईग को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
डा. नरेश बंसल ने कहा की आज के युग मे ऐकता मे ही शक्ति है ,कामनवेल्थ पार्लियामेंटरी कान्फ्रेंस मे लगभग 56 देशो के विभिन्न स्तर के उपस्थित प्रतिनिधिमंडल ने अनेक जनहित के समसामयिक विषयो पर महत्वपूर्ण चर्चा की जिसके परिणाम भविष्य मे दिखाई देगे। डा. नरेश बंसल ने आस्ट्रेलिया से जारी संदेश मे 67वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने को सुखद अनुभव बताता हुए शीर्ष नेतृत्व का इसके लिए आभार व्यक्त कीया।
2 mice and age and sex matched C57BL 6 wild type CD45 priligy cvs Sending you a blanket of peace, love, light and protection as you go to see Dr
163 Spheciosterol sulfate C is a small molecule, which can selectively inhibit PKCζ buying cytotec without dr prescription
Really enjoyed this update, is there any way I can get an email sent to me whenever you publish a fresh article?
compare pharmacy prices
my canadian pharmacy rx reviews
canadian pharmacy non prescription
canada drugs
canadian pharmacy in canada
list of approved canadian pharmacies